घर की नौकरानी ही निकली मुख्य आरोपी, ईनाम के लालच में खुद हुई ठगी का शिकार ।

जिला पुलिस ने करीब सप्ताह पहले शाहबाद के घर से नकदी एवं गहने चोरी करने की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने शाहबाद के घर से नकदी एवं गहने चोरी करने की वारदात को मात्र एक सप्ताह में सुलझाते हुए बब्याल जिला अम्बाला वासी महिला आरोपी कमलेश को गिरफ्तार करके चोरीशुदा नकदी व गहने बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को नीरज गुप्ता पुत्र रोशन लाल गुप्ता वासी शाहबाद ने बताया की उसकी माँ काफी समय से बीमार हैं जिसके लिए उन्होंने एक केयरटेकर रखी हुई है । 18 अप्रैल को वह अपनी माता जी को ईलाज के लिए मोहाली लेकर गये थे। शाम को जब वापस आए तो उनकी केयरटेकर बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। घर के अंदर से रखी अलमारी में से 3/4 लाख रूपये व 10/15 तोला सोने के गहने कोई कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

दिनांक 25 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, सहायक उप निरिक्षक नवीन कुमार, महिला हवलदार सुरजीत कौर व मुख्य सिपाही जगदीप की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में बबियाल अम्बाला वासी महिला कमलेश को गिरफ्तार लिया। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

यह बनाई थी कहानी । 

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पर्दाफाश होने का अंदेशा भांपकर नौकरानी ने 18 तारीख को 2 युवकों के घर में घुसकर उससे मार-पिटाई करने व नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश करके बाथरूम में बंद करने की कहानी रची थी । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस को घर की नौकरानी कमलेश ने बताया था कि वह पिछले 2 साल से इस घर में कार्य कर रही है। घर की मालकिन आज अपनी जांच करवाने के लिए फोटिज अस्पताल में गई थी। लगभग 1-30 बजे उसकी अपनी मालकिन से बात हुई थी। इसके बाद घर के बाहर दो युवक आए जिन्होंने कहा कि उन्हें छत पर टावर चैक करना है। नौकरानी ने मना कर दिया और घर के भीतर आने लगी। इसी बीच दोनों युवक भी उसके पीछे पीछे घर के अंदर आ गए और उसकी गर्दन पर वार करके उसे नीचे गिरा दिया और उसके मुंह में नशीला पदार्थ डाल दिया जिससे वह बेहोश हो गई। चोरों ने बाथरूम में डालकर नौकरानी को बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने पूरे घर को खंगाला और घर में रखी नकदी, सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए । उसने बताया कि उसके कपड़ों से उसके जेवर भी व उसका मोबाईल भी साथ ले गए ।

खुद रची थी साजिश: निरीक्षक

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमलेश ने बताया कि पैसे व गहने चुराने के बाद उसे डर लगने लगा था कि अब वह पकड़ी जा सकती है।  जिसपर आरोपिया ने ड्रामा रचा और खुद ही अपने साथ मार-पिटाई करके नींद की गोलियां निगल कर बाथरूम में जाकर गिर पड़ी थी तथा बेहोशी का नाटक करने लगी थी।  उसे मालकिन के फोन से पता चल गया था कि मालिक जल्दी घर पहुँचने वाले हैं ।

कौन बनेगा करोड़पति में लाखों के ईनाम के लालच में खुद हुई ठगी का शिकार

पुलिस की पूछताछ में कमलेश ने बताया कि वह लालच में आ गई थी क्योंकि उसके फोन पर एक मैसेज आया था कि कौन बनेगा करोड़पति में आपका 25 लाख रुपए का ईनाम निकला है।  जिस पर फ्रॉड कॉल आने शुरू हो गए और वह धीरे-धीरे उनके चंगुल में फंसती चली गई और घर से पैसे चुराकर आरोपियों के ऑनलाईन खाते में डालती गई। इसी प्रकार जब पैसे खत्म हो गए तो उसने धीरे धीरे घर के जेवर चुराने शुरू कर दिए और उनको गिरवी रखकर लाखों रुपए का लोन लिया था। उसने ईनाम के लालच में करीब 7-50 लाख रूपये आरोपियों के अलग अलग खातों में डाले थे। इस प्रकार आरोपिया पहले खुद ठगी का शिकार हुई और उसके बाद उसने चोरी करनी शुरू कर दी थी ।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपिया को किया काबू

मामले की जांच के दौरान अपराध अन्वेषण शाखा-2 व शाहाबाद हुडा चौकी प्रभारी की टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की । पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कोई भी युवक दिखाई नहीं दिया। घर में केवल 3 लोगों ने प्रवेश किया था जिसमे बर्तन साफ करने वाली, सफाई करने वाली तथा दूध देने वाला व्यक्ति था। इसके बाद परिवार की गाड़ी लौटने से पहले कोई भी व्यक्ति न तो कोठी में प्रवेश करता दिखाई दिया और न ही कोई निकलता दिखाई दिया। पुलिस टीमों ने इसी बात को धयान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी कमलेश ने सब कुछ उगल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *