जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने की महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में खुनी माजरा पंजाब वासी एक महिला सहित निरंजन सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी सनौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 01 किलोग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, मुख्य सिपाही अशोक कुमार, धर्मबीर सिंह, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, महिला सिपाही रितु व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही मन्दीप कुमार की टीम अपराध तलाश में एनएच-44 बराडा चौक शाहबाद पुल के नीचे मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि निरंजन सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी सनौर जिला पटियाला पंजाब एक महिला सहित अफीम बेचने का काम करता है । जो आज भी मोटरसाईकिल नंबर-11डी-1521 पर पंजाब से अम्बाला होते हुए शाहबाद आयेगे। अगर एनएच-44 पर नौगजा पीर के पास नाकाबन्दी करके उनको काबू किया जाये तो वह भारी मात्रा मे अफीम सहित काबू आ सकते हैं। पुलिस टीम ने सूचना के आधार एनएच-44 पर नौगजा पीर पहुंची । थोड़ी देर बाद मिली सूचना अनुसार मोटरसाईकिल नंबर-11डी-1521 आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति और महिला को महिला सिपाही की सहायता से काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम खुनी माजरा पंजाब वासी महिला निर्मल कौर व निरंजन सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी सनौर जिला पटियाला पंजाब बताया। पुलिस और महिला पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 01 किलोग्राम अफीम बरामद हुई । आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी निरजन सिंह व महिला सिपाही ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।