लाडवा 26 अप्रैल
केबी स्कॉलर्स स्कूल में भारत विकास परिषद के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। लाडवा के एक निजी आंखों के अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों की आंखों की निशुल्क जांच की। शिविर में लगभग 260 बच्चों,15 अध्यापकों, 12 नॉन टीचिंग स्टाफ और मौके पर उपस्थित कुछ अभिभावकों की आंखों की जांच की गई। जांच में बच्चों की आंखों से पानी आना, धुंधला दिखने और दूर से दिखाई ना देना आदि समस्याएं पाई गई। डॉक्टर्स ने बच्चों को आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेने तथा जंक फूड न खाने की सलाह दी। इस दौरान विद्यार्थियों को चश्मे के नंबर भी दिए गए। स्कूल के संचालक डॉक्टर एससी जिंदल ने बताया कि विद्यार्थियों में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण उनकी आंखों पर लगातार प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने बच्चों को संतुलित भोजन खाने और एक्सरसाइज करने की प्रेरणा दी। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को मोबाइल के कम इस्तेमाल की नसीहत दी। स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा और मैनेजमेंट कमेटी ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर कैंप लगाया। परिषद के सचिव हेमंत कुमार सैनी ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरुकता लाने के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह विद्यालय में समय-समय पर शिविर आयोजित ना हो तो बच्चों का अपनी समस्याओं के बारे में पता ही नहीं लगता। उन्होंने कहा कि समय पर बीमारी का पता लगने पर उस बीमारी का इलाज संभव है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर एससी जिंदल, प्रिंसिपल रजनी शर्मा, परिषद के प्रधान नवनीत सिंगल व स्कूल के स्टाफ सदस्य व परिषद के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।