जिला पुलिस ने साइबर ठगों से बचने के लिये एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आजकल साईबर ठग नये-नये तरीकों से आमजन से ठगी कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस द्बारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि आजकल साईबर ठग ज्यादा मुनाफा कमाने के नाम पर एप्प डाउनलोड करवाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। आमजन जागरुकता और सतर्कता से इन साईबर ठगों द्बारा की जानी वाली ठगी से बच सकते हैं।
एडवाइजरी के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटे मुनाफे की गारंटी देते हैं और फर्जी एप के माध्यम से पैसे लगवा देते हैं। जिस ऐप में शेयर डाउन ही नहीं होता और पीड़ित द्बारा अधिक पैसे लगाया जाता है। जब पीड़ित व्यक्ति पैसे निकलता है तो पैसे निकलते ही नहीं। तब पीड़ित को समझ आता है तब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है आमजन को इस प्रकार की फर्जी ऐप से बचने की जरूरत है।
साइबर ठगी से बचने के तरीके
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी असली एप या वेबसाइट की डुप्लीकेट कॉपी तैयार करते हैं जिसपर सभी शर्तें वह गाईडलाइन भी मेंशन करते हैं। अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से किसी ऑफर या किसी प्रकार का लालच देने के संबंध में कॉल आए तो सरकारी नंबर से जानकारी लें। अपनी किसी गोपनीय जानकारी किसी को भी सांझा ना करें। जब भी कोई व्यक्ति आपको इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने की बात करें तो सावधान हो जाए। इन्वेस्टमेंट करने से पहले कंपनी के रजिस्ट्रेशन की अच्छे से जांच कर लें । प्ले स्टोर एप्प से इन्वेस्टमेंट ऐप डाउनलोड करते समय अच्छे से जांच कर लें तथा प्ले स्टोर में प्ले प्रोटेक्ट हमेशा ऑन रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना । लेकिन फिर भी अगर फ्राड हो जाये तो घबराने की बजाए नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें । 1930 पर तुरन्त शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है ।