द ग्रेट खली दलीप सिंह 27 नवंबर को करेंगे सांस्कृतिक महाकुंभ का शुभारंभ, बच्चे प्रस्तुत करेंगे मिमिक्री, धार्मिक और देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति, स्कूल प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां की पूरी

 राजेश

कुरूक्षेत्र। सहारा इंटरनेशनल स्कूल लाडवा के प्रबंधक निदेशक विक्रांत अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने और एक नया मुकाम हासिल करने के उदेश्य से मंच उपलब्ध करवाने के लिए स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक महाकुंभ मीराकी का आयोजन 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस सांस्कृतिक महाकुंभ का आगाज विश्व प्रसिद्घ द ग्रेट खली द्वारा किया जाएगा। इस सांस्कृतिक महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और बच्चों में जोश और उत्साह को देखा जा सकता है।
प्रबंधक निदेशक विक्रांत अग्रवाल व निदेशिका गीतिका अग्रवाल ने बातचीत करते हुए कहा कि सहारा इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से बच्चों को एक मंच मुहैया करवाने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाता है। स्कूल प्रशासन की सोच है कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों के प्रति रुझान पैदा किया जाए। जब बच्चा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेगा, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास भी संभव होगा। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए इस वर्ष स्कूल प्रशासन की तरफ से 27 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम मीराकी का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रुझान पैदा करने के उदेश्य से ही विश्व प्रसिद्घ रेसलर द ग्रेट खली दलीप सिंह को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में ग्रेड 6 व 7 के बच्चों द्वारा गजानन व दुर्गा स्तुति, ग्रेड-3 के बच्चे सेम्फोनी विद सहारीएंस, फस्र्ट एंड सेंकंड क्लास ब्लूमरस द्वारा डाजलिंग दिवस, ग्रेड-2 के बच्चे आमची मुम्बाईची लावणी व हमें भारत कहते है, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों द्वारा शेक इट अप व होल्डिंग रिस्ट-लेटस टविस्ट, ग्रे्रड-1 के बच्चों द्वारा ऐ भाई जरा देख के चलो, ग्रेड-4 के बच्चों द्वारा सरफरोश, ग्रेड-3 के बच्चों द्वारा गलिम्पस ऑफ ईस्ट, ग्रेड-5 के बच्चों द्वारा साइलेंट मैसेंजर, ग्रेड 6 व 7 के बच्चों द्वारा द हिप होपर व लेटस मेक सम नोइस (भांगड़ा) की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *