अंबाला कैंट -8 अप्रैल, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त की अध्यक्षता में, कलाश्री के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक विभाग, संस्कृत ,पंजाबी अंग्रेजी हिंदी ,जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का सोमवार को सफल समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ चित्तरंजन दयाल सिंह कौशल ,निर्देशक हरियाणा साहित्य संस्कृत अकादमी ने शिरकत की ।प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कालेज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि जीएमएन कॉलेज सदैव ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है। इसी संदर्भ में विद्यार्थियों को कला और साहित्य के क्षेत्र में प्रेरित करने हेतु कॉलेज प्रशासन द्वारा यह महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई थी ।इस कार्यशाला में कलाश्री के प्रसिद्ध डायरेक्टर अशोक लहरी ने विद्यार्थियों का थिएटर और अभिनय के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया एवं उन्हें कला के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाया । इस थिएटर वर्कशॉप के संपन्न होने पर छात्रों ने अशोक लहरी द्वारा निर्देशित एक लघु नाटिका “आरंभ कौन करेगा” का मंचन किया। इस नाटक में पढ़े लिखे बेरोजगार युवक और युवतियो की आर्थिक वेदना को मंचित किया गया जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की।इस समापन समारोह मे कलाश्री के जनरल सैकरेटरी टी.एस दुग्गल को कला क्षेत्र में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।जी.एम.एन कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ राजेंद्र देशवाल ने बताया कि इस वर्कशाप के माध्यम से विद्यार्थियों को रंगमंच के विभिन्न पहलुओं जैसे अभिनय कौशल, संवाद कला और नाटकीय प्रस्तुति जैसे विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।मंच का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ अमित के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की सहसंयोजिका प्रियंका बालदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्कशॉप 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चली एवं इसके माध्यम से विद्यार्थियों को नाटक अभिनय के महत्वपूर्ण तत्वों का अध्ययन करने का मौका प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में अनुभवी थिएटर निर्देशको और कलाकारो जैसे डॉ कामदेव झा, टीसीएस दुग्गल, श्री अशोक लहरी ने छात्रों को मार्गदर्शन किया, जिससे छात्रों को विभिन्न अभिनय क्षेत्र में कौशल विकसित करने का अवसर मिला ।उन्हें रंगमंच के कौशलों को सीखने और समझने का मौका मिला। प्रतिभागी कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत करने हेतु कला प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलाश्री के डायरेक्टर टी.एस दुग्गल, डॉ रितु गुप्ता, डॉ अनीश ,डॉ कमलेश, डॉ ज्योति, डॉ अंशु, डॉ नीना ,डॉ जसवीर कौर ,सुषमा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे