कुरुक्षेत्र 8 अप्रैल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला (कुरूक्षेत्र) के प्रिंसिपल देव किशन ने कहा कि संस्थान में 10 अप्रैल 2024 को व्यवसाय सिविंग टेक्नॉलजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल/मैकेनिकल, एसओटी, ड्रेस मेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक से आईटीआई पास/अपीअर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वयं रोजगार मुहैया करवाने के लिए एक जॉब फेयर करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में व्यवसाय सिविंग टेक्नॉलजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल/मैकेनिकल, एसओटी, ड्रेस मेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक से आईटीआई पास/अपीअर छात्राओं को शिक्षुता व स्थाई जॉब हेतु व्यवसाय अनुसार लेने के लिए भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी हीरो मोटर्स कॉर्प ग्रुप नीमराना से कंपनी के एचआर व उनकी टीम द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लेने के लिए 10 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे संस्थान में आ रही है। इस कंपनी में शिक्षुता/ रेगुलर जॉब का सटाई फण्ड/सैलरी लगभग 19 हजार रुपए प्रति महिना के साथ ओवर टाईम की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी में खाने की सुविधा ड्रेस, कैंटीन व बस की सुविधा, मुफ्त इलाज, भविष्य निधि फंड, पेंशन योजना, बोनस एवं ग्रेच्युटी भी दी जाएगी। इस कंपनी में के लिए 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन की छात्राए भी इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकती है। इस कैम्पस इंटरव्यू से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सैल के इंचार्ज जसवंत राय के मोबाइल नंबर 94166-57560 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *