दो वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब रसोई पर लोगों के लिए खाना न आया हो: संदीप गर्ग
लाडवा, 1 अप्रैल: लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा संचालित लाडवा रसोई के दो वर्ष पूरे होने पर संदीप गर्ग सोमवार को रसोई पर पहुंचे और रसोई पर खाना खाने वाले लोगों को खाना वितरित किया।
चेयरमैन एवं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि एक अप्रैल 2022 को लाडवा में पहली रसोई खोली गई थी। जिसको अब पूरे दो वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब रसोई पर लोगों के लिए खाना न आया हो। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 700 से अधिक लोग मात्र पांच रूपए में खाना खाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी तरह से संतुष्ट है कि फाउंडेशन की ओर से जो रसोई चलाई जा रही है वह लोगों के हित में चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कई बार इस रसोई को बंद करवाने का प्रयास भी किया है। परंतु कोई भी कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि इस रसोई के साथ लोगों का प्यार है और भगवान का आर्शीवाद भी है। उन्होंने कहा कि लाडवा रसोई उनकी नहीं, बल्कि सेवादारों व लोगों की अपनी रसोई है। उनकी ओर से बाबैन, गांव यारी, मथाना, शाहबाद व रादौर में भी रसोई चलाई जा रही है। प्रतिदिन सभी रसोइयों पर लगभग तीन हजार से अधिक लोग दोपहर को भोजन करने के लिए पहुंचते हैं और आगे भी निरंतर यह कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा लाडवा हल्के में उनके द्वारा अनेक सामाजिक कार्य व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कार्य चल रहे हैं और आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। वहीं रसोई के दो वर्षो पूरे होने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। मौके पर घनश्याम काम्बोज, मनोज धवन, गौरव, जसबीर, सरधूल सिंह आदि मौजूद थे।
1 लाडवा 1: लाडवा रसोई पर सेवादारों व लोगों के साथ मौजूद स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग।