अम्बाला 23 मार्च,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान प्रतिशत बढ़े और नागरिक मतदान करने के लिए आगे आएं, इसके लिए स्वीप गतिविधि के तहत नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की पहले ही बैठक लेकर स्वीप गतिविधि के तहत जो भी कार्य किए जा सकते हैं, उस बारे उनसे चर्चा करते हुए उन्हें इन कार्यों को करने बारे कहा है। जिले में स्वीप एक्टीविटी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल अधिकारी लगाया गया है। मकसद लोकसभा चुनाव में मतदाता आगे आकर अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वह अपना वोट अवश्य बनवाएं। वह युवा व युवती जो 18 साल का हो गया है और अपनी वोट बनवाना चाहता है तो वे वोटर्सडॉटईसीआईडॉटइन पर आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती। नामांकन पत्रों के दाखिल होने के बाद इसे बंद कर दिया जायेगा। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग की जारी हिदायतों की पालना करना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने सीविजल ऐप के नाम से नया ऐप शुरू किया है। इस मोबाईल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है, उसकी फोटो या विडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण सम्बन्धित टीम द्वारा 100 मिनट के अंदर किया जायेगा। यहां यह भी बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टैटिक सर्वलेन्स टीम, फलाईंग स्कर्वाड टीम, वीडिओ सर्वलेन्स टीम व वीडियो व्यूईंग टीम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के तहत जो उनकी डयूटी एवं जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे बेहतर समन्वय के साथ करते हुए चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने बारे निर्देश दिए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *