बाबैन, 23 मार्च
आज संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहीदी दिवस के मौके पर स्कूल स्टाफ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर स्कूल के प्रधान पवन गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि इन महान क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगा कर देश को आजादी दिलवाई थी। उन्होंने कहा कि हमें इन क्रांतिकारियों के विचारों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक बहादूर योद्धा थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर की और भगत सिंह स्वंतत्र विचारधारा के व्यक्ति थेे। उन्होंने कहा कि आज जो हम जिस खुले आसमान में सांसे ले रहे है ये उन शहीदों की देन है जिन्होंने हमारे देश को अपनी जान की कुर्बानी देकर गुलामी से आजाद करवाया था। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रद्धाजंली है इसलिए हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों को जितना याद किया जाए उतना कम है और हमें भक्त सिंह, सुखदेव, राजगुरू बन कर देश की सेवा करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानार्चाय सुरेश सैनी ने कहा कि हमें अपने शहिदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए जो देश को आजाद करवाने के लिए हंसते हसते फांसी के फंदे पर झुल गए।