अंबाला कैंट- 22 मार्च ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के अंग्रेजी विभाग, भाषा प्रयोगशाला, अंग्रेजी साहित्यिक समाज ,आइ.क्यू.ए.सी और एस.ङी.जी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के नेतृत्व में ऑनलाइन नेशनल लेवल रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 11 मार्च से आरंभ की गई और 20 मार्च तक विभिन्न राज्यों जैसे हैदराबाद झारखंड उत्तर प्रदेश ,शिमला  पोर्ट ब्लेयर, पंचकूला, सोनीपत, बठिंडा  करनाल और अंबाला से विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर कविताएं और कहानियां, ईमेल के द्वारा भेजी गई। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ हरनीत कौर ,एसोसिएट प्रोफेसर, आई.जी.एन कॉलेज लाडवा, डॉ अंशु, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ,जी.एम.एन कॉलेज अंबाला कैंट, डॉ नीना, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, जी.एम.एन कॉलेज ,अंबाला कैंट द्वारा निभाई गई। बहुत विचार विमर्श के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार पाहल प्रीत सिंह, आई.आई.टी, हैदराबाद ,द्वितीय पुरस्कार के. भावना, आई.एन.आर.एम. पोर्ट ब्लेयर और तृतीय पुरस्कार केशव राज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज पंचकूला को दिया गया ।प्रतियोगिता की संयोजिका ,श्रीमती कमलेश कुमारी ने सभी विद्यार्थियों की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नवोदित लेखको के लिए प्रेरणा देते हैं। डॉ अमित कुमार, विभागाध्यक्ष ,अंग्रेजी विभाग ने बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करवाने का परामर्श दिया। इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य डॉ ज्योति ,मिस महक तलवार और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *