अंबाला। पंडित केदारनाथ चैरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई महिम के तहत अंबाला के अलग-अलग गांव में सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई और सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान अंबाला के गांव लदाना, चौड़मस्तपुर, मटेहड़ी शेखा में सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान गांव नडियाली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सिलाई का कोर्स करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस दौरान उन महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गई, जिनकी हाजिरी सबसे ज्यादा रही। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह सिलाई सेंटर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं सिलाई सीख कर अपने घर के छोटे-मोटे कम कर सकते हैं और वही सिलाई सीखना के बाद काम करते हुए परिवार को आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि इसी बात को देखते हुए यह सिलाई सेंटर खोले गए हैं ताकि ग्रामीण एरिया में भी महिलाएं घर पर फ्री समय में काम करके आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके। शक्तिरानी शर्मा ने महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने की सलाह दी और कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनने के बाद आप लोकल के साथ साथ बाहर से भी काम लेकर कर सकती हैं। इतना ही नहीं सेल्फ हेल्प ग्रुप को सरकार भी स्पोर्ट करती है। वही गांव लदाना में मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बच्चों के साथ किए गए वादे को पूरा किया और उन्हें खेलने के लिए क्रिकेट किट उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर सुखजंत सिंह छोटा चेयरमैन, सुखचैन सिंह बलाना, टेकचंद शर्मा, जगविंद्र सिंह नंबरदार, वीके शर्मा, विनय बक्शी, रविंद्र सौड़ा, घनश्याम शर्मा, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, डीके मंगला, चांदनी पुरी, सुखदा, लदाना से सुरेश शर्मा, अमन कुमार, प्यारा लाल जांगड़ा, राजकुमार, कुलबीर सिंह, अमर शर्मा, चौड़मस्तपुर से जीवन शर्मा, अशोक शर्मा, अवतार सिंह, बहादुर सिंह, मटेहड़ी शेखा पूर्व सरपंच गुरचरण लाल गुलाटी, डॉ. ईश्वर, सरदार तारा सिंह, बलविंद्र सिंह, नडियाली से मनेजर सिंह, अजैब सिंह, लवली, गुरजीत नंबरदार, दलबीर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *