अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को दौदपुर-भुडंगपुर के पंचायत घर में लगाया गया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनाए गए। कैंप का 353 ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
कैंप में एल.जे.आई. अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. धर्मा शांडिल्य ने 77 ग्रामीणों की आंखों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया, जिन ग्रामीणों की आंखों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उनके लैंस मशीन द्वारा एल.जे.आई. अस्पताल से बिल्कुल मुफ्त डलवा दिए जाएंगे। मिशन(फिलाडेल्फिया) अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गोयल ने 55 ग्रामीणों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। पी.के.आर.जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से डा. गजल राजपूत ने 98 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हें परामर्श दिया। कैंप में नि:शुल्क जांच के बाद ग्रामीणों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं। कैंप में 108 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी। वहीं जिन ग्रामीणों की वार्षिक प्रमाणित आय 1,80,000 थी ऐसे 10 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए। वहीं, 5 ग्रामीणों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनवाए।
अंत में ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा व अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा का उनके गांव में नि:शुल्क कैंप लगाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने कहा कि शर्मा परिवार अंबाला हलके के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। शर्मा परिवार ने अंबाला के लोगों को हमेशा अपना परिवार माना है। यह परिवार अंबाला के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा है और लगातार कैंप लगाकर अंबाला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं साथ ही पूर्व केद्रीय मंत्री प. विनोद शर्मा द्वारा गांव-गांव व वार्ड, वार्ड जाकर सरकारी स्कूल के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को जिन्हें स्कूल दूर होने के कारण स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी उन्हें साइकिल वितरण का नेक कार्य करने के साथ ही अंबाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को शूज भी बांटे जा रहे हैं जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है।