कुरुक्षेत्र 6 मार्च।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में बुधवार को विश्वविद्यालय कोर्ट की 75वीं में बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर केयू कोर्ट में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 639.79 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया, जिसे पूर्व में मंगलवार को कार्यकारिणी परिषद द्वारा भी अनुमोदित किया गया था।   बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक द्वारा सीजीपीए 3.56 के साथ ए-प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर कोर्ट के सदस्यों ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को बधाई दी। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन के बाद सबसे उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिसका श्रेय विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को जाता है।
कोर्ट की बैठक में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक रिपोर्ट को भी पारित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. जूलॉजी विभाग के डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज व कैमिस्ट्री विभाग के डॉ. रमेश कुमार को एकेडमिक कौंसिल का सदस्य चुना गया व कोर्ट के नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया।
इस बैठक में कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. एसके चहल, प्रो. अरविन्द मलिक, डॉ. बृज पाल शर्मा, श्री विजय सभरवाल, प्रो. भगवान सिंह चौधरी, श्री रोशन लाल गुप्ता, प्रो. नीरा राघव, प्रो. सुनीता सिरोहा, डॉ. मनीषा संधू, डॉ. सरिता राणा, सहायक प्रोफेसर विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. जितेन्द्र जांगडा सहित कोर्ट के सदस्य मौजूद थे।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने रिलीज की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट रिलीज की। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार की गई करीब 412 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शोध, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में रही उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने इसके लिए जनसम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, उपनिदेशक डॉ दीपक राय बब्बर व उनकी टीम को बधाई दी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वार्षिक रिपोर्ट विश्वविद्यालय में वर्ष भर हुई गतिविधियों का आईना है। हर वर्ष की तरह केयू जनसम्पर्क विभाग की टीम ने इसे निर्धारित समयावधि में तैयार करवाया है।
इस मौके पर केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, जनसम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, उपनिदेशक डॉ- दीपक राय बब्बर, अमित भटनागर व विजय कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *