कुरुक्षेत्र, 4 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 12 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में अंग्रेजी से अर्पिता साहनी, कॉमर्स से जसविन्द्र कौर, टूरिज्म मैनेजमेंट से मनीषा त्रिमूर्ति, एजुकेशन से प्रमीला देवी, फाइन आर्ट्स से स्नेहलता, केमिस्ट्री से प्रेरणा, ज्योग्राफी से हिमांशी, अर्थशास्त्र से कांता, रामदिया व संदीप कुमार, इतिहास से मंदीप व लोक प्रशासन से दलबीर लाठर शामिल हैं।