कुरुक्षेत्र, सैक्टर-13, लाडवा व पिपली सेवा केन्द्र के भाई-बहनों ने की शिरकत
कुरुक्षेत्र। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र सेवा केन्द्र की प्रभारी बी.के. सरोज बहन ने शनिवार को निकटवर्ती गांव ईशरगढ़ में ब्रह्माकुमारीज के नए सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया और शिव ध्वज लहराया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। दीप प्रवज्जलन में लाडवा सेवा केन्द्र की इन्चार्ज बी.के. ज्योति बहन, सैक्टर-13 सेवा केन्द्र की इन्चार्ज बी.के. शकुन्तला बहन, पिपली सेवा केन्द्र की इंचार्ज बी. के. प्रेरणा बहन व बी.के रेखा बहन ने उनका सहयोग किया। बी.के. सरोज बहन ने महाशिवरात्रि पर्व वारे बताया कि परमपिता परमात्मा शिव जिन्हें भोलानाथ भी कहते हैं, वे इतने भोले हैं कि हम से कोई वस्तु, वैभव नही लेते, अपितु हमारे अन्दर की कड़वाहट, बुराइयों व कमियों को लेकर हमें सुख शान्ति का जीवन प्रदान करते हैं। हमें अपनी कमियों, बुराइयों को छोडने का व्रत लेना है। मन की सच्चाई, बुद्धि की सफाई, ऐसे ही इस शिव रात्रि पर हमें सच्चाई के साथ मन बुद्धि की सफाई कर उसे स्वच्छ बनाना है। इस दौरान बी.के. ज्योति और बी.के. शकुन्तला बहन ने भी महाशिवरात्रि पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए की गूढ़ रहस्यों से पर्दा उठाया। बी.के प्रेरणा बहन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी आई हुई बहनों का स्वागत किया। कुमारी निशा व बीके देश राज ने शिव के गीत से सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बी.के. मधु बहन, बी.के. लता बहन, बीके रीना बहन, बी.के. सीमा बहन, बी.के. सिमरन व बी. के. सन्तोष बहन के अलावा कुरुक्षेत्र, लाडवा व पिपली सेवा केन्द्र के भाई-बहन भी मौजूद रहे।