हृदयरोग विशेषज्ञ डा. मनिन्द्र हरिया ने आदेश में संभाला पदभार
आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश कॉलेज व अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मनिन्द्र हरिया ने पदभार संभाल लिया है। डा. मनिन्द्र हरिया की ज्वाईनिंग से आदेश के र्कािडयोलॉजी विभाग में एक विशेष कड़ी जुड गई है। इससे पहले डा. मनिन्द्र हरिया अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल के हृदय रोग विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में डा. मनिन्द्र हरिया ने कहा कि हृदय घात अब छोटी उम्र के युवाओं में बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पहले हार्ट अटैक के मामले 60 की आयु के बाद देखे जाते थे, फिर इससे 40 से 50 वर्ष की उम्र के लोग ग्रसित होने लगे लेकिन अब 20 से 30 साल तक के युवा इसकी चपेट में आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिसका कारण गल्त जीवन शैली है। उन्होंने कहा कि आज लोगों में जंक फूड का क्रेज बढ़ा है और स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जमाने के लोग एक्सरसाईज और वाकिंग से दूर होते जा रहे हैं और जो हृदय घात या अन्य बीमारियों का बढ़ा कारण है। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मनिन्द्र हरिया ने कहा कि हृदय रोगों से बचने के लिए जरूरी है कि संतुलित खान-पान की तरफ जाएं, दिनचार्य में योग, व्यायाम को शामिल करें और नींद पूरी लें। उन्होंने कहा कि बीपी और शुगर रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के रोगियों को दिल की बीमारी का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि आदेश में हृदय रोग को लेकर विशेष विभाग काम कर रहा है जिसमें अनेकों अनुभवी चिकित्सक हैं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग से सम्बंधित आदेश में अति आधुनिक मशीनें हैं चाहे वह स्टेंट डालने की की बात हो, या फिर पेस मेकर, या फिर दिल का अन्य कोई डिवाईज और सबसे बड़ी बात आदेश में यह उपचार प्रदेश के अन्य अस्पतालों से कम खर्च में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि हृदयरोगियों को यहां पर बेहतर व सशक्त सेवाएं दी जाएं और हृदय रोग विशेषज्ञ 24 घंटे हृदय रोगियों के लिए आदेश में तैनात हैं।