अंबाला। अंबाला के गांव लौंटा में बने इंडियाना इंटरनेशनल कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटौरी। इस दौरान बच्चों ने भारतीय संस्कृति को मंच पर साकार करके दिखाया। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य कई राज्यों के डांस को मंच पर प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने संदेश देने का प्रयास किया कि संस्थान में बेहतर शिक्षा के साथ साथ अन्य एक्टिविटी पर भी पूरा जोर दिया जाता है। इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए और दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं सांसद कार्तिक शर्मा ने संस्थान के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व सांसद का कॉलेज में पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी के बुक्के देकर उनका जोरदार स्वागत किया।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि जब भी मुझे अंबाला में किसी कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिलता हैं तो मैं तुरंत वहां पर समय पर पहुंचने का प्रयास करता हूं, क्योंकि जो प्यार और सम्मान अंबाला से मिलता है। उसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव का बच्चों व अभिभावकों के लिए क्या महत्व होता है यह समझता हूं, क्योंकि आज मैं भी अभिभावक होने के नाते अपने बेटे के स्कूल में जाकर आया हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की शिक्षा इंडियाना इंटरनेशनल कॉलेज में दी जा रही है, उस स्तर की शिक्षा और सुविधाएं बड़े बड़े स्कूलों में मिलती है और निश्चिततौर पर इसके लिए मैनेजमेंट बधाई की पात्र है।
कार्तिक शर्मा ने कहा कि स्कूल बच्चों के जीवन में अहम भूमिका निभाता है और बहुत कुछ सिखाता है। उन्होंने कहा कि मैं कई कार्यक्रमों में गया और विदेश के भी छात्रों से मिलने का मौका मिला। जिसमें सवाल किया गया कि आपके देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है और देश के पीएम की उम्र 70 साल से ज्यादा है और विपक्ष के नेताओं की उम्र कम है। ऐसे में देश का युवा फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही क्यों फालो करता हैं। कार्तिक शर्मा ने कहा कि लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरणा मिलती है और ये ही कारण है कि वह लोग मोदी को फालो करते हैं। साथ ही सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक का सपना होता है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर आगे बढ़े और कामयाब हो और ऐसे में बच्चों का भी दायित्व है कि वह अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करें। उन्होंने कहा कि राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या गया था, वहां एक बच्चे ने मुझसे पूछा कि भगवान राम को ही हम क्यों फॉलो करते हैं मैंने कहा कि भगवान राम मार्यादा पुरुषोत्तम है और एक इंसान को अपना जीवन कैसे जीना चाहिए यह भगवान राम के जीवन से सीखने को मिलता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों से प्रभावित होकर कार्तिक शर्मा ने स्कूल को अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान डॉ. संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र मोहन गोयल, डॉ. सुषमन शर्मा मैंबर, हर्ष शर्मा, तन्मय शर्मा, इंद्रजीत सिंह प्रिंसिपल, गुरदेव वधवा, डॉ. वंदना शर्मा, अनुभव अग्रवाल, वीरेश शांडिल्य, संजय लाकड़ा, बटरोहण सरपंच सुरेंद्र पाल, जसमीत सिंह टोनी, सुखचैन सुखी, जगविंद्र सिंह नंबरदार, सुखजंट चैयरमैन, पंकज शर्मा, रविंद्र सौंडा, श्याम चंद नंबरदार, राजकुमार गुप्ता, विशाल राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बटरोहण में कार्तिक शर्मा का जोरदार स्वागत, मिलने वालों का लगा तांता

सांसद कार्तिक शर्मा का गांव बटरोहण स्थित सरपंच के निवास पर पहुंचने पर सरपंच सुरेंद्र पाल व उनकी टीम ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने कार्तिक शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान कार्तिक शर्मा ने भी समर्थकों के साथ कुछ समय बिताया और उसके साथ बातचीत की। इस दौरान उनके मिलने वालों का तांता लगा गया और लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। हम आपको बता दें कि सरपंच सुरेंद्र पाल के आग्रह पर उनके निवास पर कार्तिक शर्मा चाय पीने पहुंचे थे। इस अवसर पर बटरोहण सरपंच सुरेंद्र पाल, पूर्व सरपंच सुखविंद्र सिंह डिप्टी, रघुबीर सिंह धीमान, श्रीराम धीमान, हंसराज धीमान, नंबरदार भाग सिंह, अमरजीत सिंह, रामपाल, राजेंद्र सिंह, लाभ सिंह, सरपंच जतिंद्र सिंह जिम्मी, सरपंच कुलविंद्र सिंह इस्माइलपुर, सरपंच भाग सिंह टंगैरिया, ब्लॉक समिति मैंबर नक्षतर सिंह अमीपुर, सरपंच हरजिंद्र सिंह खुर्चनपुर, परमजीत सिंह पम्मा नन्यौला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *