कुरुक्षेत्र, 1 मार्च : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग कुरुक्षेत्र में बैठक के लिए पहुंचे। उनका युवाओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष गौरव तायल ने की। मंच संचालन युवा महासचिव शुभम सिंगला ने किया। बैठक में विशेष तौर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंगला, सोशल मीडिया इंचार्ज हिमांशु गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री मनीश मित्तल, लोकसभा महासचिव अजय गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
वेद प्रकाश गर्ग ने बताया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश में पिछले 15 सालों से सक्रिय वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन अग्रवाल वैश्य समाज ने समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज दो लोकसभा व 16 विधानसभा की टिकटों के साथ अपनी दावेदारी पेश करेगा। वेद गर्ग ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 10 मार्च को अम्बाला में प्रदेशस्तरीय वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम से समाज इन चुनावों में अपनी टिकटों की मांग को राजनीतिक दलों के सामने रखेगा। गर्ग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला लोकसभा स्तर पर वैश्य समाज की चौपाल के माध्यम से वैश्य समाज की एकजुटता, अनिवार्य मतदान और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का संदेश देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का न्यौता दे रहें है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के प्रति वैश्य समाज में उत्साह का माहौल है और प्रदेशभर से लाखों की संख्या में वैश्यजन इसमें भागीदारी करने वाले हैं। बैठक में महासचिव शुभम सिंगला, अंकित बंसल, हर्ष तायल, ऋषभ गर्ग, लोकेश जिन्दल, ध्रुव जिंदल, साहिल मित्तल, महत्व गर्ग, अनमोल बंसल, शैंकी बंसल, आदर्श गुप्ता, पार्थ सिंगला, अशोक गुप्ता, रामनिवास बंसल, शक्ति मोहन, मुनीश मित्तल, अजय गुप्ता, सुमित गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।