इच्छाधारी पीर धुना श्री चंद भगवान गौशाला में समाजसेवी संदीप गर्ग ने ई-रिक्शा भेंट की
शाहबाद, 25 फरवरी: शाहबाद मारकंड के गांव ढोला माजरा में बनी इच्छाधारी पीर धुना श्री चंद भगवान गौशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने शिरकत की व गौशाला कमेटी को अपने निजी कोष से ई-रिक्शा भेंट की।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती, गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गौमाता की सेवा करने से भी मनुष्य के सभी पाप कट जाते हैं। इसलिए जितना हो सकें गौमाता की सेवा करनी चाहिए और गौमाता को सडक़ों पर धक्के खाने के लिए नहीं छोडऩा चाहिए, अगर गौमाता दूध देना बंद भी कर दे तब भी उसकी सेवा करनी चाहिए, गौमाता की सेवा करने से फल की प्राप्ति अवश्य होती है। वहीं गौशाला के संचालक हरसिमरन दास ने बताया कि समाजसेवी संदीप गर्ग एक नेक दिल के इंसान है, वह समाजसेवा के साथ-साथ हर मनुष्य का साथ देने के लिए तत्पर रहते है। वह जब भी संदीप गर्ग को गौशाला के लिए कोई कार्य कहते है तो वह कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने बताया कि संदीप गर्ग ने अपने निजी कोष से ई-रिक्शा भेंट की। जो शाहबाद मारकंडा के कई गांवो में प्रतिदिन जाएगी और लोगों के घरों से गौमाता के लिए रोटियां व सब्जी आदि लेकर आएगी। उन्होंने बताया कि गौशाला में लगभग 250 गौवंशो का पालन-पोषण किया जा रहा है। मौके पर गांव मथाना से सत्यानंद गिरी जी महाराज, जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार, नरेन्द्र कुमार, केहर सिंह, रामकुमार शास्त्री, जगमाल सिंह, महिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, हेमप्रकाश शर्मा, सुरजीत सिंह, अतुल गोयल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *