जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने चोरी करने के अलग अलग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने चोरी अलग-अलग जगह पर चोरी करने के आरोप में सन्नी दयाल पुत्र रोशन लाल वासी सयाणा सैयदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को स्वर्ण सिंह पुत्र चन्ना राम वासी सयाणा सैयदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को सुबह जब वह अपनी दुकान पर आया तो एक आदमी उसकी दुकान से सामान चोरी करके भाग रहा था । उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया । उसके गांव में इसके अलावा भी अलग-अलग जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह को दी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।

दिनांक 24 फरवरी 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह, लखन सिंह, दलबीर सिंह, दिनेश कुमार व देवेन्द्र सिंह की टीम ने चोरी करने के आरोपी सन्नी दयाल पुत्र रोशन लाल वासी सयाणा सैयदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से चोरीशुदा सामान बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *