गांव बीड़ कालवा के ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग से की मुलाकात
बाबैन, 16 फरवरी: गांव बीड़ कालवा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग से मुलाकात की व आगामी चुनावों में उनका साथ देने का वायदा किया।
ग्रामीण प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, हर्ष, निर्मल कुमार आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जितने भी कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। आज तक लाडवा हल्के में तीन विधायक रह चुके हैं, परंतु किसी ने भी कोई कार्य नहीं किया, केवल वोट लेने तक का काम किया और वोट लेने के बाद दिखे तक नहीं, यह सरासर गलत है। विधायक का काम जनता की समस्याएं दूर करना होता है न कि केवल वोट लेना। इसलिए इस बार अच्छे व्यक्ति को विधानसभा भेजने का काम करेंगेऔर जिस प्रकार से बिना कुछ बने संदीप गर्ग हल्के की जनता का साथ दे रहे हैं, पूरा गांव उनके साथ हैं। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के ग्रामीण व सभी मेरे अपने हैं और उनकी हर समस्या का समाधान करना व हल करवाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि लाडवा हल्के की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनावों में साथ दिया और विजयी बनाया तो इतने विकास कार्य करवाए जाएंगे कि हल्के की जनता सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि वह दिन-रात हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। आगे भी सेवा निरंतर जारी रहेगी।