– जिला अम्बाला में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी एचसीएस की लिखित परीक्षाएं–यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस के लगेंगे नाके।
अम्बाला, 10 फरवरी
11 फरवरी को अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में 39 परीक्षा केन्द्रों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली एचसीएस एवं अलाईड सर्विसीज की प्रारम्भिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की माननीय सदस्य ज्योति बैंदा ने लोक सेवा आयोग की हिदायतों की अनुपालना अनुसार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अम्बाला में एचपीएससी द्वारा 11 फरवरी को 39 परीक्षा केन्द्रों पर 2 शिफ्टों में एचसीएस एवं अलाईड सर्विसीज की प्राथमिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त डा0 शालीन ने परीक्षा को निष्पक्ष एवं नकलरहित करवाने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माननीय सदस्य ज्योति बैंदा ने शनिवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट व सैंटर सुपरवाईजर के साथ-साथ डयूटी से सम्बन्धित अधिकारियों को जिला में 11 फरवरी को हरियाणा लोक सेवा आयोग/ एचपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सैंटर सुपरवाईजर व सम्बन्धित पुलिस कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई हैं।
वहीं अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग/ एचपीएससी ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर लें। उन्होंने बताया कि पहला चरण प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 03 बजे से सांय 05 बजे तक होगा।
उन्होंने कहा कि एचपीएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाएं। यदि परीक्षा में कोताही सामने आई तो सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यार्थी ओएमआर शीट को सही ढंग से भरना सुनिश्चित करें। इनविजिलेटर व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी अभ्यार्थी को इस बारे पहले ही अवगत करवाना सुनिनिश्चत करें।
उपायुक्त डा0 शालीन ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के दृष्टिगत जो हिदायतें जारी की गई हैं उनकी अनुपालना शत प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। एचसीएस  परीक्षाओं का यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। उन्होने अभ्यार्थियों के साथ आने वाले परिजनों से भी अपेक्षा की है कि वे परीक्षा केन्द्र की 500 मीटर की परिधि से बाहर रहें। नियमों की वह भी पालना करें। परीक्षा के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर सभी फोटोस्टेट मशीने, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके लिए धारा 144 के तहत आदेश भी जारी किए हुए हैं। सम्बन्धित क्षेत्र के एसएचओ एवं चौकी इंचार्ज इस गतिविधि पर नजर रखेंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के साथ भारतीय दंड संहिता 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि सैंटर सुपरवाईजर प्रिंसीपल ही होंगे। वे अपनी जगह किसी को भी अधिकृत नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रिंसीपल द्वारा स्कूल से सम्बन्धित जिस भी कर्मचारी चाहे वह पानी पिलाने वाला कर्मचारी या शौचालय पर जिस कर्मचारी की डयूटी होगी उसे आई कार्ड इशु करें और उसे पहनना सुनिश्चित करवाएं। हिदायतों अनुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट सरकारी व्हीकलों का ही प्रयोग करना सुनिश्चित करेंगे, उसी व्हीकल से जिला खजाना कार्यालय से प्रश्न पत्र व परीक्षा से सम्बन्धित सामग्री लेना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के तहत प्रश्न पत्र प्राप्त करने व उसे देने व लेने की रिसिविंग देंगे और इसी प्रकार डयूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा सील प्रश्रपत्र सैंटर सुपरवाईजर रिसिविंग के साथ लेना व देना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा उपरांत सम्बन्धित डयूटी मैजिस्ट्रेट एडीसी कार्यालय में उत्तर पुस्तिकाएं नियमानुसार जमा करवायेंगे।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग की हिदायतों अनुसार अभ्यार्थी आयोग द्वारा जारी रोल नम्बर (एडमिट कार्ड), पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस या कोई अन्य तथा बॉल पैन नीला व काला ले जा सकता है। इसके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित जिसके तहत पहले चरण में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर बाद सांय 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। अभ्यार्थी को प्रात: 9.50 बजे से पहले तथा सांय 2.50 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद अभ्यार्थी को प्रवेश नहंी मिलेगा। उन्होने यह भी बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार समय अवधि के तहत घंटी भी बजनी सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर व सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत भी पुलिस को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचने में कोई दिक्कत न हो और आमजन को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम यश जालुका, नगराधीश विश्वजीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट, सैंटर सुपरवाईजर व हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *