सडक़ों पर बने स्पीड ब्रैकर की रिपेयर व पेंट करवाने का किया जाए काम, रोड सेफ्टी की बैठक में उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 8 फरवरी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि एनएच-44 और पीडब्लयूडी विभाग की सडक़ों पर जिले में जितने भी अवैध कट है, उन्हें आगामी 15 दिनों के अंदर-अंदर बंद करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्पीड ब्रैकरों को भी चैक करें, जरुरत के हिसाब से जहां रिपेयर होनी है, उसे रिपेयर करें और स्पीड ब्रैकरों पर पेंट भी करें। इन कार्यों की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भी भेजना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त शांतनु शर्मा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आरटीए विभाग द्वारा आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव विजय देसवाल ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लोक निर्माण विभाग, लोकल अर्बन बॉडिज, मार्किटिंग बोर्ड की सभी टूटी सडक़ों की मुरम्मत करवाने का काम जल्द से जल्द किया जाए। जिन सडक़ों के टेंडर जारी हो चुके है, वो अपना काम शुरु कर दें और जिन सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया लंबित है, उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए ताकि आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा रोड सेफ्टी के 12 नए एजेंडों को भी हाउस के समक्ष रखा गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ईओ हुडा को निर्देश दिए कि स्काईट से पिपली तक की सडक़ की एनओसी पीडब्लयूडी विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं ताकि सडक़ पर कार्य शुरु किया जा सके। पिपली पुलिस स्टेशन से पिपली अनाज मंडी तक की सडक़ पर बरसात का पानी ना खड़ा हो, इस संदर्भ में पीडब्लयूडी बीएंडआर-2 के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस कार्य का टेंडर लगा दिया गया है जो कि 20 फरवरी को ओपन होगा। उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए सेक्टर-4 व 8 की मैन रोड पर बने स्पीड ब्रैकरों की तुरंत प्रभाव से रिपेयर करवाई जाए। सभी विभाग अगली बैठक से पहले सडक़ सुरक्षा समिति के एजेंडों पर गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सडक़ों व बाजारों में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेल्मट, बिना सीट बेल्ट, ड्राईविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। आरटीए सचिव विजय देसवाल ले बताया कि आरटीए विभाग द्वारा समय-समय पर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों की चैंकिंग की जा रही है तथा रोड सेफ्टी जागरुकता कार्यक्रमों के तहत स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा संबंधी विषयों पर जागरुक किया जा रहा है। आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिंद्र सिंह ने पीपीटी के माध्यम से बैठक के एजेंडों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर एसडीएम थानेसर सुरेंद्र पाल, एसडीएम शाहबाद पुलकित मल्होत्रा, डीडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी रणधीर सिंह, एमवीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।