लाडवा 7 फरवरी :
जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं। डॉ अशोक एचसी मेमोरियल स्कूल में पहुंच एक दिवसीय 284 वां नशे के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण, साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के खिलाफ व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि नियमों का पालन करके ही हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं और अन्य लोगों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा करते हुए साइकिल का प्रयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि आओ छोटे छोटे सफर साइकिल से तय करें ईंधन बचाएं पर्यावरण सुधारें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें। साइबर अपराध से सावधानी से ही बचा जा सकता है पर चर्चा करते हुए बताया कि अज्ञात नंबर से फ़ोन आने पर सावधान रहकर बात करें और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी न दें। साइबर अपराध होने पर साइबर पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत अंकित करें अथवा निकट के थाने से सहायता प्राप्त करें। विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह और उसका परिवार सुख से रहे और नशे से दूर रहे लेकिन किसी न किसी कारण से मनुष्य नशे की लत में पढ़कर अपने जीवन को नर्क के समान बना लेता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार और बच्चे नशे से दूर रहे लेकिन नशे के सौदागर ऐसा नहीं होने देते। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए गायन के माध्यम से भी सचेत करते हुए कहा कि न नशा न नशे का व्यापार रहेगा। दुनिया में कुछ रहा तो सदाचार रहेगा। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो उसकी गुप्त सुचना 9050891508 पर दें। इतना ही नहीं यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो भी इस पर सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर संजीव गौड़ सहित शिक्षक और वाहन चालक भी उपस्थित रहे।