दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत 310 नए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने के लक्ष्य को किया पूरा, थानेसर व पिहोवा में अटल किसान मजदूर कैंटीन का भी संचालन कर रहे है सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य
कुरुक्षेत्र 6 फरवरी सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में वर्ष 2014 से लेकर अब तक दीन दयाल उपाध्याय योजना (एनआरएलएम) के तहत हरियाणा ग्रामीण विभाग की तरफ से 2866 सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जा चुके है। इन ग्रुप के सदस्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 300 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया है। यह बजट विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से दिया गया है। इतना ही नहीं इन ग्रुप के सदस्यों द्वारा भी 2249 लाख रुपए का रिवाल्विंग फंड की चैन तैयार की है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की तरफ से ग्रामीण अंचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना को अमलीजामा पहनाया गया और इस योजना के तहत वर्ष 2014-15 में कुरुक्षेत्र जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने हर गांव में महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। इस जिले में अब तक 2866 सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार किए जा चुके है और इन ग्रुप के साथ हजारों महिलाओं को जोड़ा गया है। इन ग्रुप के सदस्य अपनी शिल्प कला के माध्यम से तरह-तरह के उत्पाद तैयार कर रहे है। इतना ही नहीं सरकार ने इन ग्रुप के सदस्यों की योग्यता को जहन में रखते हुए उनके कार्यों के मुताबिक भी आगे बढ़ने के अवसर मुहैया करवाए है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 3 जनवरी 2024 तक 310 नए ग्रुप तैयार किए है और 1050 ग्रुप तैयार करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। इस जिले में अब तक तैयार किए गए 2866 सेल्फ हेल्प ग्रुप को 300 लाख रुपए का रिवाल्विंग फंड भी विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है। इन ग्रुप के सदस्यों का सीधा संपर्क बैंकों के साथ किया गया है और यह ग्रुप बैंकों में पैसा जमा करवाते है और बैंकों से ही आर्थिक सहायता भी लेते है। यह ग्रुप 176 गांवों में स्थापित किए जा चुके है और इस जिले को 8 कलस्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अटल किसान-मजदूर कैंटीन के साथ-साथ पंचायत भवन में विशेष कैंटीन का संचालन करने के अवसर भी मुहैया करवाए है।
थानेसर व पिहोवा में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं कर रही है अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन
सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र में नई अनाज मंडी थानेसर में 17 जून 2020 को अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उदघाटन किया गया था। इस कैंटीन का संचालन करने की जिम्मेवारी शुभ लक्ष्मी महिला ग्राम संगठन दयालपुर के सदस्यों को सौंपी गई। इस कैंटीन में 10 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है और सरकार की तरफ से प्रति थाली 15 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस कैंटीन में रबी के पीक सीजन में प्रतिदिन 320 थाली लग जाती है। जबकि खरीफ के सीजन में प्रतिदिन 290 थाली लगती है। इसी तरह पिहोवा में भी 1 अक्टूबर 2020 को अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन करने की जिम्मेवारी श्री सृष्टिï महिला हेल्प ग्रुप गड़ी रोड़ान को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *