कुरुक्षेत्र 22 नवंबर
आज थानेसर शहर में मोती चौक पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला परिसर में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत में सुशील सिंगला काका पैनल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सुशील सिंगला पैनल के सभी पदाधिकारियों का बाजार में कई दुकानदारों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया, लड्डू बांटे गए। धर्मशाला में पहुंचने पर सुशील सिंगला और उनके पैनल के चुने हुए पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया गया। चुनाव में विजई हुए सुशील सिंगला ग्रुप के उपप्रधान प्रदीप सिंगला, महासचिव गौरव सिंगला, सह सचिव दीपक सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी जिंदल, विनोद गर्ग, राजेश्वर गोयल आदि का कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों का सुशील सिंगला ने परिचय करवाया। सभी पदाधिकारियों ने सबके साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ईश्वर चंद गुप्ता ने कहा कि समाज द्वारा चुने गए 12 पदाधिकारी ही मिलकर संस्था को चलाएंगे, किसी भी बाहरी व्यक्ति का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राधेश्याम गर्ग ने सभी सदस्यों की ओर से मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विपिन गोयल, नितिन गोयल, विनोद जिंदल, अभिषेक गर्ग, पुष्पेंद्र, राधेश्याम गर्ग, शालीन गोयल, मानिक गोयल, नवीन बंसल, रविंद्र सिंगला, राजेश गोयल, संदीप सिंगला, अमन सिंगला, आदित्य कुमार, अनुज कुमार, अमन सिंगला, महेंद्रपाल गोयल, शिवशंकर बंसल व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।