अम्बाला, 23 जनवरी –
बेटी बचाओ बेअी पढाओ स्कीम के तहत जिला टास्क फोर्स मींटिग का आयेाजन जिला उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जिला सिविल सर्जन अम्बाला, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भाग लिया गया। जिला अम्बाला के सभी अलट्रासंाउड केन्द्रो को फार्म एफ भरना अनिवार्य है जिसकी साईट  pcpndthry.gov.in अगले आदेशो तक आनलाईन फार्म भरने के साथ-साथ मेन्युल फार्म भी भरे जाने है। CHC Chaurmastpur, CHC Mullana, CHC Samlehri, PHC Ambli, PHC Pathereri, PHC Saha, Cantonment Board Ambala Cantt, MC Ambala City का कम लिंगानुपात होने के कारण उन के अतर्गत आने वाले गांव/एरिया के चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाईजर, ग्राम सचिव, सरपंच, 1 पचं, आंगनवाडी वर्कर की पी.सी.पी.एन.डी.टी एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग के सहयोग से किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड और जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता 10 फरवरी 2024 तक खण्ड स्तर पर व 15 फरवरी 2024 तक जिला स्तर पर करवाई जानी है। महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा 55 लिगानुपात वाले गांव में ॅंसस च्ंपदजपदह करवाई गई है। जिला अम्बाला में 50 बिल बोर्ड मुख्य कार्यलयो जैसे कि उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, सभी उपमंडल अधिकारी (नागरिक), नागरिक अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मुख्य चैक पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगवा दिये गये है। उपायुक्त महेदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गए कि वह सभी अलट्रसाउंड केन्द्रों का निरिक्षण करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *