बैंड बाजों के साथ शहर में निकाली गई शोभा यात्रा व झांकियां।
अयोध्या नगरी पूरे विश्व की धार्मिक नगरी बन गई है : डॉ गणेश दत्त
लाडवा 22 जनवरी
अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे शहर में शोभा यात्रा व झांकियां निकाली गई। शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने शोभायात्रा में सहयोग किया। दोपहर तीन बजे शहर के प्राचीनतम हनुमान मंदिर पर सभी राम भक्त इकट्ठा होना शुरू हुए और वहां से बैंड बाजों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए शिवाला रामकुंडी पर पहुंची। सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। शोभायात्रा का शहर में फुल बरसाकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इतना ही नहीं पूरे बाजार में लंगर व प्रसाद भी बांटा गया। शिवाला रामकुंडी पहुंचने पर सभी राम भक्तों द्वारा महा आरती की गई। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर गणेश दत्त ने कहा कि 500 साल के कठिन तप व पुरखों के कठिन परिश्रम के बाद भगवान राम अपने भवन में पधारे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा भारत राममय हो गया है। अब अलौकिक अयोध्या नगरी पूरे विश्व की धार्मिक नगरी बन गई है। इस अवसर पर डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, सुनील भट्ट, रॉकी शर्मा, अंकुश गोयल, देवराज राजू , दुर्गेश गोयल, नरेश बंसल, नवीन गर्ग, सुनील दत्त शर्मा, प्रदीप सहगल सहित भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।