शाहबाद 17 जनवरी पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला में जनकल्याण व जनसेवा को समर्पित होकर आगे बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को उनके घर द्वार पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जाकर योग्य प्रार्थियों को योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है।
पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को शाहबाद उपमंडल के गांव फतेहगढ़ झरौली व गुमटी में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी व पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने जिला परिषद की तरफ से गांव में लगाए गए वाटर कूलर का विधिवत उदघाटन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पिछले लगभग 10 वर्षों में शुरू की गई उज्ज्वला योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं को शत-प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंत्योदय व गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं को सबसे जरूरतमंद और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता व समयबद्घ तरीके से पहुंच रही हैं। देश में पहली बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जिसके माध्यम से अंतिम व वंचित व्यक्ति के द्वार तक सरकार पहुंच रही है। अंतिम व वंचित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभाविंत किया जा रहा है। केंद्र सरकार लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि आज गरीबों को केन्द्र सरकार द्वारा मुफ्त में अनाज मुहैया करवाया जा रहा है ताकि देश का कोई नागरिक भूखा न सोए। गरीबों के ईलाज के लिए आयुष्मान भारत व चिरायु योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गरीब व्यक्ति 5 लाख रूपये तक का ईलाज फ्री में करवा सकता है। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार का वादा है अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से भारत आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक हरियाणवी एक व अंत्योदय उत्थान की सोच के साथ कार्य करते हुए गरीब, कमेरे तथा किसान वर्ग का विकास कर रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच जसविंद्र कौर, रमेश सिद्घू, विकास सिद्घू, रमेश पाल, राम प्रसाद झरौली, जसबीर सिंह, सिमरण सिंह झरौली, सुखविंद्र गुमटी, अमित कुनर, दीपक, ईश्वर, सुखबीर, दलीप, ऐंजल सिद्घू, मुल्खराज गुम्बर, कर्णराज तूर, सर्वजीत कलसानी, जेई प्रदीप कुमार, ग्राम सचिव रविंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *