पिहोवा 14 जनवरी – केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को गांव हमीरा फार्म पंहुची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। रविवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तेजेंद्र गोल्डी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
तेजेंद्र गोल्डी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देशों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया है और प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के प्रत्येक देशवासी को सहयोग करना होगा। आज इसी संकल्प को पूरा करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। देश की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के ‘अंत्योदय’ परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का एक उद्देश्य यह भी है कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र वंचित लोग लाभ उठा सकें। उन्होंने 2047 में देश को विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने के लिए किए जा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को पूर्ण करने में सभी लोगों के सहयोग की अपील की और लोगों को संकल्प भी दिलाया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि ने गांव हमीरा फार्म के स्कूली बच्चों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मोदी की गारंटी वैन के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही थी। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के लगे स्टॉलों का अवलोकन भी किया तथा लोगों को आ रही विभिन्न समस्याओं का ब्यौरा भी देखा। इस मौके पर गांव हमीरा फार्म के सरपंच विजय कुमार, बलबीर राणा, हंसमुख, राजकुमार, यशोदा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *