हर वर्ग के लिए सोच कर कार्य कर रही है हरियाणा सरकार : राज्य मंत्री
बाबा गुरविंदर सिंह मांडी से अनूप धानक ने लिया आशीर्वाद
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है। आज हर वर्ग के लोगों के हित में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। वे गत दिवस गांव लुखी स्थित खैहरा फार्म पर जन समस्याओं को सुन रहे थे। यहां पहुंचने पर जजपा के युवा जिला अध्यक्ष डॉ. जसविंदर खैहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां राज्यमंत्री अनूप धानक ने सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों कि समस्याओं को सुना और काफी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया। राज्य मंत्री अनूप धानक ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश खूब तरक्की कर रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। हर युवा को रोजगार के अवसर प्राप्त हो ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन तरीके से कार्य किया जा रहा है। शहरों की तर्ज पर गांव को बसाने का कार्य किया जा रहा है। आज युवा सोच के साथ उपमुख्यमंत्री आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह जखवाला व युवा जिला अध्यक्ष डॉ. जसविंदर खैहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खैहरा फार्म पर पहुंचने पर राज्य मंत्री अनूप धनक का स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जोगध्यान लाडवा, होशियार सिंह किरमिच, अनवर खान, कँवरपाल काला, सतीश मडाड, रिकी नंदा, दारा सिंह, अमित गिल, मेवा राम सारसा, अजय बाजीगर, पवन बेरिया, हरप्रीत कैंथला, हर्षदीप मांडी, नाथी राम व् सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मांडी पहुंचे राज्यमंत्री अनूप धानक इसके बाद राज्यमंत्री अनूप धानक मांडी स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। जहां बाबा गुरविंदर सिंह मांडी से आशीर्वाद प्राप्त किया।