आज एंटी टेरोंरिस्ट फ्रंट के प्रवक्ता एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी व जन सेवा संघ के प्रधान दीपक शांडिल्य ने कहा है की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्रण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुस्लिम समाज को भड़काने के लिए एक वीडियो जारी अमृतसर से अयोध्या तक के सभी एयरपोर्ट बंद करने की धमकी व भारतीय मुस्लिम समुदाय को श्री राम मंदिर कार्यक्रम से पहले भड़काने के लिए वीडियो जारी किया है इस पर दीपक शांडिल्य ने कहा की भारत एक शांतिपूर्ण देश है यहां हर जाती पंथ के लोग मिलजुल रहते है और भारत माता के सभी रक्षक है और भारत में हिंदु मुस्लिम सिख ऐसाईं सब एक है आपस में भाई भाई है भारत का कोई भी समुदाय एक दूसरे के धर्म का अपमान नहीं करता दीपक ने कहा यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के धर्म के रक्षक है ऐसे में आतंकी पन्नू के वीडियो जारी करने से कोई कोई भी भड़कने वाले नहीं है दीपक शांडिल्य ने कहा भारत सरकार गुरपतवंत सिंह पन्नू को जल्द विदेश से गिरफ्तार करें दीपक शांडिल्य ने कहा पन्नू देश द्रोही है ऐसे में उसको भी डिब्रुगढ़ जेल की जरूतत है दीपक ने कहा की न तो खालिस्तान कभी बना है, न कभी बनेगा, और न हो हम बनने देंगे! दीपक ने कहा पन्नू पाकिस्तान के बोल बोल रहा है और पाकिस्तान और पन्नू का इलाज मात्र गोली है दीपक शांडिल्य ने कहा देशद्रोही लोगो को मोदी सरकार तुरंत गिरफ्तार करे और जो लोग पन्नू की वीडियो को सोसल साइट पर डाल रहे है उनके विरुद्ध भी कानूनी करवाई की जानी जरुरी है