अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल व चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा हिमांयुपुर में चलाए जा रहे सिलाई केंद्र पर परीक्षण ले रही महिलाओ को कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही और कोर्स करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। कार्यक्रम के दोरान उन महिलाओं को सिलाई मशीनें भी ट्रस्ट की तरफ से दी गई, जिन्होंने कोर्स के दोरान 90 प्रतिशत से ज्यादा हाजिरी लगाई है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं। आज उन्हें बेहद खुशी हुई जब महिलाओं ने बताया कि वह इस प्रोग्राम में अपने द्वारा सिलाई किए गए कपड़ों को पहनकर आई हैं। इस दौरान महिलाओं ने ब्यूटीपॉर्लर व अन्य कोर्स करने की इच्छा जताई है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि वह प्रयास करेगी कि महिलाओं को वह कोर्स भी उपलब्ध करवाए जा सके, जिन्हे वह करना चाहती है।
वही रोटरी क्लब से आए वीके शर्मा ने कहा कि शर्मा परिवार ने राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवा के काम में हमेशा आगे रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक पं. केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल व चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करीब 6 सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की जा रही है। इस अवसर पर पं. केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल व चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गए सिलाई सेंटर में कोर्स करने वाली महिलाओं ने कहा कि इस केंद्र का लाभ उन्हें मिला है और वह सिलाई सिख पाई हैं। महिलाओं ने कहा कि वह मेयर शक्तिरानी शर्मा का धन्यवाद करती है, जिन्होंने यह केंद्र खोलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की।