अम्बाला, 22 दिसम्बर:- अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज रामबाग मैदान अम्बाला शहर में जिला स्तरीय गीता महोत्सव के उपलक्ष में लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का रिबन काटकर उदघाटन किया। इससे पहले विधायक ने हवन यज्ञ में शामिल होकर पूजा-अर्चना में भी भाग लिया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम लक्षित सरीन, नगराधीश विश्वजीत सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनदीप राणा, सुंदर ढींगरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस प्रदर्शनी में 32 स्टालों पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के साथ-साथ वीटा मिल्क प्लांट, संस्थाओं द्वारा लगाए गये स्टाल भी महोत्सव का आकर्षण केन्द्र रहे। मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा श्रीमदभगवद गीता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। गीता जयंती महोत्सव के प्रथम दिन भारी संख्या मे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की जिनमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।
मुख्य अतिथि असीम गोयल ने इस मौके पर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारम्भ की बधाई देते हुए कहा कि लगभग 5000 साल के बाद गीता की इस पावन धरती पर दोबारा से हर जिले के अंदर, हर ब्लॉक के अंदर, हर गली के अंदर, गीतामय वातावरण हो रहा है और न केवल हरियाणा, न केवल भारत, पूरे विश्व में आज गीता को जो मान्यता मिल रही है व भगवद गीता के जो श्लोक है उससे जीवन को जीने की जो प्रेरणा मिल रही है, पूरे विश्व के अंदर, मैं समझता हूं कि यह हरियाणा के लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होने कहा कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने पूरे विश्व में 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे एक साथ गीता पाठ का जो आहवान किया है, न केवल इस आहवान में भारत व विश्व के कईं देश इस आहवान में जुडक़र करोडों की संख्या में एक मिनट एक साथ गीता पाठ को करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवत गीता को जिसने भी मन से आत्मसात किया है, उसका जीवन सफल हुआ है। उन्होने कहा कि कलयुग में तनाव की परिस्थितियों में जीवन जीने में भगवत गीता का संदेश एवं श्लोक माध्यम बन रहा है। इसे जीवन में आत्मसात करके हम तनाव एवं बुरे कार्यों से दूर रहकर अपने जीवन को सफल कर सकते हैं।
श्री गोयल ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता में भगवान श्री कृष्ण जी ने गीता जो संदेश दिया है एवं सार है स्वार्थी नहीं सारथी बनो, जीवन में जो भी कार्य करो वह अच्छा करो और दूसरों के लिए एवं मानवता के लिए कार्य करते हुए अपने जीवन को सफल बनाओ। उन्होने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जो रथ था वह धर्म का, सत्य का एंव कत्र्तव्य का रथ था। श्रीमदभवदगीता में धर्म व कत्र्तव्य पर बहुत कुछ लिखा हुआ है, इसका हमें जीवन में धारण करना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र में अर्जुन को जो उपदेश दिया था वह केवल अर्जुन के लिए नहीं है बल्कि पूरी मानवता के लिए वह संदेश है।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर पहले दिन यहां पर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारम्भ हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा यहां पर भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुरूक्षेत्र की धरती का अपना महत्व है, उसी प्रकार अम्बाला की धरती का भी अपना महत्व है। उन्होने इस अवसर पर यह भी कहा कि गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में आमजन तक गीता का संदेश पहुंचे इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के साथ-साथ जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत इस कार्य को किया जा रहा है।
बॉक्स:-स्टाल के माध्यम से लोगों ने की जानकारी प्राप्त।
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव समारोह में प्रदर्शनी स्थल पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान की कहानी, अभिलेखो व तस्वीरों की जुबानी, असंख्य वीर जांबाजों के बलिदान के साथ-साथ सम्बन्धित फलैक्स डिस्प्ले किये गये थे। इस प्रदर्शनी को देखने में लोगों मेें काफी रूचि देखने को मिली। बुजुर्गों के साथ-साथ युवा वर्ग इस प्रदर्शनी आकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान से जुड़ी गौरवमयी गाथाओं के इतिहास को देख रहे थे। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर लगाये गये पोषण आहार से सम्बन्धित व्यंजन व विभाग से सम्बन्धित महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी जा रही थी। मुख्य अतिथि असीम गोयल व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम लक्षित सरीन, नगराधीश विश्वजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार ने लगाए गये सभी स्टालों का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यहां पर स्टाल पर पोषण आहार संबधी व्यंजनों के स्वाद को भी चखा तथा जिला रैड क्रास सोसायटी के स्टाल पर जरूरतमंद लोगों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को कपडे व अन्य सामान भी बांटा। यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये स्टाल पर सब इंस्पैक्टर अनिल कुमार द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ साईबर क्राईम के प्रति प्रेरित करने का काम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, डीआरसीएस, शिक्षा विभाग, एनआईसी, डीआईसी, रोजगार विभाग, डीपीएम एडीसी, ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जिला रैडक्रास सोसायटी, वन विभाग, जिला आयुर्वेदिक विभाग, जिला बाल कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं, जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, वेस्ट मैटिरियल से तैयार सामान, फैशन डिजाईनिंग से सम्बन्धित सामान व वीटा द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किये गये। इसके अलावा अन्य विभागों के स्टाल पर भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को दी गई। प्रदर्शनी स्थल पर जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाए गये थे वहीं एनजीओ द्वारा भी अपने स्टालों के माध्यम से जो समाज हित में कार्य किए जा रहें है उसके बारे भी जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त जांच तथा अन्य गतिविधियां भी की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर अवलोकन करते हुए ब्लड टैस्ट भी करवाया।
बॉक्स:-
प्रदर्शनी स्थल पर हयिाणावी वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पार्टियों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। नगाड़ा पार्टी, बीन पार्टी व डेरू वादक ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। आमजन इन पार्टियों के साथ सैल्फी लेते हुए दिखे और उन्होंने भी उनके साथ नृत्य करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। वहां पर उपस्थित स्कूली बच्चे भी नगाड़ा व बीन पार्टी की प्रस्तुति को देखकर काफी रोमांचित हुए।
बॉक्स:-
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकार भजन गायक एवं सूफी गायन कुलबीर सिंह द्वारा गीता का सार व अन्य प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सूफी गायक कुलबीर सिंह ने भगवान मुरली वाले, आ जाईए दोबारा, धरती पुकारती है, कल्याण हो हमारा, राधे-राधे बोल प्राणी राधे-राधे बोल की बेहतर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चाटी चो मधाणी ले गया, सन्नी स्वराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजनों की बेहतर प्रस्तुति दी गई जिसमें सांवरिया आजा तू सांवरिया आजा, तेरे नाम से कन्हैया, धनश्याम तेरी बंसी पागल कर देती है, ऐरी सखी मंगल गाओ री व अन्य मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। इस दौरान बुधराम मट्टू की टीम में शामिल विद्यार्थियों व अन्य कलाकारों द्वारा हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित क्लासिकल डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। शिक्षा विभाग द्वारा भी विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों ने जिनमें सोहन लाल गल्र्ज सीनियर सैंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राधा-कृष्ण रासलीला (ग्रुप डांस), भारती पब्लिक स्कूल अम्बाला कैंट के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण भजन चलो रे मन वृद्धांवन के साथ-साथ अन्य स्कूलों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
बॉक्स:- हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल पर दुध-दही का खाणा, देसां मां देश हरियाणा यानि हरियाणा का प्रसिद्ध व्यंजन लस्सी, मक्की की रोटी, सरसों का साग, बाजरे की रोटी, चूरमा व अन्य व्यंजन भी आकर्षण का केन्द्र रहे। यहां पर लोगों के साथ-साथ अन्य ने इन व्यंजनों का स्वाद चखा और इन व्यंजनों की प्रशंसा भी की।
बॉक्स:- समारोह में एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, श्रीमदभगवदगीता व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ-साथ एसडीएम दर्शन कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगराधीश विश्वजीत सिंह ने एसडीएम अम्बाला छावनी लक्षित सरीन को, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने एसडीएम दर्शन कुमार स्मृति चिन्ह, श्रीमदभगवद गीता व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की बेहतरीन भूमिका उप-प्राध्यापक जितेन्द्र व प्राध्यापिका हिन्दी रेणू वालिया ने निभाई। सनातन धर्म मंच के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित करने का काम भी किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, जिला बागवानी अधिकारी डॉ0 विरेन्द्र पुनिया, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता हरबंस सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।