लाडवा 20 दिसम्बर (विजय कौशिक): लाडवा के फल व सब्जी विक्रेताओं ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंडी को पुरी तरह बंद रख सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने हरियाणा फल सब्जी मंडी विक्रेता संगठन के बैनर तले एडवांस मार्केट फीस जमा करने के सरकारी फरमान के खिलाफ 20 दिसंबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया था। मंगलवार को लाडवा के सभी आढ़तियों और फड़ी विक्रेताओं के एक साथ फैसला करते हुए हड़ताल को सफल करने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए सब्जी मंडी ओढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजू खुराना ने बताया कि यह हड़ताल सरकार को चेतावनी देने के लिए की। अगर उसके बाद भी काले कानून का नोटिस वापिस नहीं लिया गया तो आढ़ती और फड़ी विक्रेता कड़ा फैसला लेंगे। इस मौके आढ़ती सोहन पंजेटा, तेज सिंह, जयदयाल पंजेटा, राजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, विक्की , राजू, प्रिंस, दया सिंह , सुरेंदर सिंह, गगन कुमार, सोनू सेतिया, हरजिंदर सहित लाडवा के 50 आढ़ती और 70 फड्डी फूट और सब्जी विक्रेता हड़ताल पर रहे। पूर्व प्रधान सोहन पंजेटा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में एक परसेंट मार्केट फीस और एक परसेंट ही एचडीआरएफ फीस लगाई गई थी, हालाकि वह समय राहत देने का था, लेकिन सब्जी के व्यापारियों पर तब भी मार्केट फीस थोपी गई थी और तब से अब तक व्यापारी वह मार्किट फीस दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस टेक्स के इलावा अभी सरकार ने एक दिसंबर को एक और नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि सभी सब्जी विक्रेता एक साल का एडवांस में मार्किट फीस जमा करवाएं, जोकि काला कानून है। क्योंकि देश के किसी भी अन्य राज्य में मार्किट फीस एडवांस में नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह नोटिफिकेशन वापस लेना होगा। इस अवसर पर मंडी के सभी आढ़ती व विक्रेता शामिल रहे।