AMBALA
चाइल्ड हेल्प डेस्क अंबाला की तरफ से दोस्ती वीक का छठा दिन रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक करके जिसका थीम नशा मुक्त भारत नशा मुक्त हरियाणा रहा के साथ ही केक कटिंग करके, सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया जिसमें सभी अधिकारीगण ऑफिसर के सिग्नेचर लिए गए और शपथ करवाया गया के सभी बच्चो के हित के लिए हमेशा आगे तत्पर रहेंगे,।
साथ ही नशा मुक्त हरियाणा व नशा मुक्त बचपन के तहत डॉक्टर कुलदीप जी जो कि एक जाने-माने साइक्लोजेस्ट हैं उनके द्वारा सेमिनार दिया गया जिसमें नशा मुक्त बचपन के बारे में सभी यात्रीगण व स्टेशन पर सभी लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक गवर्नमेंट स्कूल बलदेव नगर के छात्र व छात्राओं शिव नंदन, साहिल, सलोनी, राज नंदनी, प्रिंस, कैलाश, राहुल, संतोष, सचिन, विकास, अनिल, रोहित, सहित के द्वारा प्रस्तुति दी गई ,वा अमन कुमार जी टीचर ऑफ पोल्टिकल् साइंस मौजूद रहे।
रेलवे चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मिस नेहा प्रवीण ने बताया, इस मौके पर चाइल्डलाइन सिटी डायरेक्टर मिस्टर राकेश जी,टीम मेंबर्स- गजेंद्र, रूबल, चंचल, गीता, आरपीएफ एसएचओ सर जावेद खान, ड्यूटी ऑफिसर एसआई राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, जीआरपी के अधिकारीगण एसएचओ धर्मवीर सिंह, एचसी ओम्बर,  एचसी प्रदीप कुमार, रेलवे अधिकारीगण, स्टेशन मास्टर सुनील कुमार गुप्ता, व स्टेशन की सभी अधिकारीगण, व रेलवे चाइल्डलाइन के सभी सदस्य विपिन, अंकित, परविंदर लता, सुशीला कुमारी, सुनीता, पवन, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *