प्रदेश महामंत्री भाजपा डा. पवन सैनी ने ग्रामीणों को दिलाई विकसित भारत बनाने की शपथ
बाबैन 14 दिसंबर प्रदेश महामंत्री भाजपा व पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सजगता के साथ कार्य कर रही है, इतना ही नहीं केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, मजदूर, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है।
प्रदेश महामंत्री भाजपा डा. पवन सैनी क्षेत्र के गांव कलाल माजरा व बुहावी में भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से 5 किलोग्राम राशन दिया जा रहा है। पात्र गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए चिरायु हरियाणा के तहत एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया गया है।
उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में जागरूकता वाहन चल रहे हैं, जिसके माध्यम से आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी और लाभ देना है।