पिहोवा 14 दिसंबर ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से पंचायतों की 25 लाख रुपए की खर्च सीमा बढ़ाए जाने को लेकर सरपंच एसोसिएशन की बैठक प्रधान जेपी मेहला की अध्यक्षता में हुई। इसमें बतौर मुख्यातिथि राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने शिरकत की। सरपंच एसोसिएशन की तरफ से बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया गया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पंचायत की कर्ज सीमा बढ़ाने के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत सालाना बजट का 50 फीसदी अपनी मर्जी से विकास कार्यों में खर्च कर सकेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6228 ग्राम पंचायतें हैं। यह ग्राम पंचायतें पांच लाख रुपए के काम बिना ई टेंडरिंग के करवा रही हैं। जबकि इससे अधिक के कार्य ई टेंडरिंग से हो रहे हैं। एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला ने बताया कि कुछ समय पहले राज्य मंत्री संदीप सिंह के माध्यम से जिला कुरुक्षेत्र सरपंच यूनियन के प्रधान जितेंद्र खैहरा व उप प्रधान रविंद्र काजल मलिकपुर एवं सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत करके उनके समक्ष पंचायतों की मांगें रखी थी। राज्य मंत्री संदीप सिंह की मध्यस्थता के चलते अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत, निदेशक पंचायत विभाग एवं आईएएस अधिकारी वी उमाशंकर ने खर्च सीमा 25 से 50 प्रतिशत तक करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि सरकार के समक्ष लेबर रेट में इजाफा करने की मांग भी रखी गई है। जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। बैठक में उप प्रधान गुरमेहर विर्क, इस्माईलाबाद खंड की तरफ से मनोज सरपंच रोहटी, गैटी रंधावा, सरपंच बिंदर ईशाक, सुखबीर कलसा, विकल चौबे धनीरामपुरा, संदीप थाना, राजीव कश्यप, अमरजीत औलख मांगना, रामलाल अरनैचा, रामकुमार अरुणाय व सतीश नीमवाला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *