हरियाणा के धुम्मन सिंह किरमच को मिल रहा है जल प्रहरी सम्मान

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस वर्ष यह सम्मान 16 राज्यों के 33 जल संरक्षकों को जल आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति उनके येागदान के लिए जल प्रहरी सम्मान समारोह के चौथे आयोजन में 13 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जहां सहयोग प्रदान किया गया है वहीं यूएनओपीएस, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन, सीईईडब्ल्यू, जर्मन जीआईजेड और शहरी विकास मंत्रालय से संबद्ध एनआईयूए विशेषज्ञ, सहयोगी के तौर पर सहभागी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत आमंत्रित हैं। साथ ही ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, लोकसभा सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री उन्मेश पाटिल, श्री प्रवेश वर्मा और जल संसाधन की संसदीय समिति सभापति पर्बतभाई पटेल व सदस्य श्री बलबीर सिंह सीचेवाल, जस्टिस एसएस चौहान सहित देश के कई नामचीन जल विशेषज्ञ आमंत्रित हैं।

यह जानकारी देते हुए आयोजक सरकारीटेल के सीईओ अमेया साठे ने जल प्रहरी सम्मान समारोह देश भर में जल रक्षकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों का उत्सव है। हमारे लिए जल संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पहचानना और उसकी सराहना करना सम्मान की बात है।

जल प्रहरी के संयोजक एवं आयोजक श्री अनिल सिंह ने जोर देकर कहा, भारत सीओपी 33 की मेजबानी का ऐलान कर चुका है।इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक भारतीय यह सुनिश्चित करे कि सभी जल स्रोतों में भरपुर स्वच्छ जल हो ताकि जलवायु रक्षा, जल सुरक्षा की जा सके। जल संरक्षण, संवर्धन में हर युवा योगदान दे व एक बूंद भी पानी बर्बाद न हो। उन्होंने हॉस्पिटेलिटि उद्योग से अपील की है कि जल संरक्षण संबंधी सभी उपाय ईमानदारी से  लागू करें।

इस कार्यक्रम में विमर्श के दौरान सतत विकास लक्ष्यों में जल साझेदारी, सीओपी28 में जल संबंधी चर्चा पर अमल, एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन, नदी कायाकल्प के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग और बाढ़, सूखा और जलवायु परिवर्तन शमन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाएगा।

 कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शामिल होंगे इस सत्र में भारत में डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वेनय सूत्रधार के तौर पर भारत के जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैश्विक साझेदारी पर विचार रखेंगे। भारत में ताजिकिस्तान के राजदूत श्री लुकमोन बोबोकालोनजोदाय। भारत में माल्टा के उच्चायुक्त श्री रूबेन गौसीय और भारत में उज्बेकिस्तान दूतावास प्रभारी श्री अजीज बारातोव भी चर्चा में शामिल होंगे।

जल प्रहरी सम्मान समारोह माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिन्होंने जून 2019 में अपने ष्मान की बातष् संबोधन में पानी की बचत और संरक्षण के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने इस प्रतिबद्धता को ष्संकल्पष् के साथ प्रदर्शित किया उन्होंने इस साल दशहरे पर देश के लोगों से जल संरक्षण के लिए एक साथ आने की अपील की। जल योद्धाओं की पहचान के परिणामस्वरूप भारत भर के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एजेंसियां पहले ही उनकी भागीदारी में शामिल हो चुकी हैं।

यहां जल प्रहरी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जल योद्धाओं की सूची दी गई है।

  • श्रीमती बेदाश्री चौधरी, निदेशक (जलवायु कार्रवाई), बोंगाईगांव, असम
  • श्री अजय सहाय, कार्यक्रम कार्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार
  • श्री भगवान राणा, अध्यक्ष, नई दिल्ली
  • डॉ. (श्रीमती) मीना जांगिड़, पारंपरिक जल व्यवसायी, संभल, नई दिल्ली
  • डॉ. (श्रीमती) भक्ति लता, संस्थापक, जल स्मृति फाउंडेशन, नई दिल्ली
  • श्री धुम्मन सिंह किरमच, उपाध्यक्ष, कुरूक्षेत्र, हरियाणा
  • श्री यशु दीप सिंह (आईएफएस), डीसीएफ, हिमाचल प्रदेश
  • श्री रूहैल मकबूल शेख, जल गुणवत्ता विश्लेषक, जम्मू और कश्मीर
  • श्रीमती शिल्पा नाग, आईएएस, जिला कलेक्टर, चामराजनगर, कर्नाटक
  • श्री. एस कृष्ण चौतन्य (आईएएस), भोपाल, मध्य प्रदेश
  • श्री गुणवंत चिंधा सोनावणे, संस्थापक, पुणे, महाराष्ट्र
  • श्री प्रशांत गाडेकर (आईआरएस), पुणे, महाराष्ट्र
  • श्री शरद अग्रवाल, सेक्टर प्रमुख, मुंबई, महाराष्ट्र
  • श्री सुरेश पाटिल, पुणे, महाराष्ट्र
  • श्री वैजीनाथ जगन्नाथ घोंगाडे, अध्यक्ष, सांगोला, महाराष्ट्र
  • श्री शेखर नारायणराव निंबालकर, जलगांव, महाराष्ट्र
  • श्री सुनील प्रभाकर, पत्रकार, पंजाब
  • श्री अरविन्द सक्सैना, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार, राजस्थान
  • श्री दीपक साहू, जलदाय विभाग प्रभारी, सिरोही, राजस्थान
  • श्री गिरीश शाह, गुजरातध्राजस्थान
  • श्री दिलीप साखिया, अध्यक्ष, राजकोट, गुजरात
  • श्री एस. अरुमुगम, उपाध्यक्ष, कुमुथी, तमिलनाडु
  • श्री बी. मुरुगेश (आईएएस), जिला कलेक्टर, तिरुवन्नामलाई, तमिलनाडु
  • श्री निमल राघवन, सह-संस्थापक, तंजावुर, तमिलनाडु
  • श्री जी.एस. प्रियदर्शी (आईएएस), आयुक्त, लखनऊ, यूपी
  • श्री कुलदीप मीना (आईएएस), सीडीओ, बुलन्दशहर, यूपी
  • श्रीमती लक्ष्मी नागप्पन (आईएएस), सीडीओ, कानपुर देहात, यूपी
  • श्री मनीष बंसल (आईएएस), बहजोई, उत्तर प्रदेश
  • श्री. पुलकित खरे (आईएएस), ग्रेटर नोएडा, यूपी
  • श्री रामबाबू तिवारी, जल कार्यकर्ता, बांदा, उ.प्र
  • श्रीमती श्रुति शर्मा पंड्या, जिलाधिकारी, फतेहपुर, यूपी
  • श्री जगदीश सिंह नेगी, अध्यक्ष, नैनीताल, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *