अम्बाला, 18 नवम्बर
अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि अम्बाला बार एसोसिएशन बहुत पुरानी बार एसोसिएशन हैं। बार से जुड़े अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता लोगों को न्याय दिलाने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह अभिव्यक्ति उन्होंने शुक्रवार को बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहीं। इस मौके पर उन्होंने अपने सांसद कोष से 11 लाख रूपए की राशि बार एसोसिएशन की गतिविधियों के लिए देने की घोषणा भी की। यहां पहुंचने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं व अन्यों को सम्बधिंत करते हुए कहा कि मुझे तीन बार अम्बाला बार एसोसिएशन में आने का मौका मिला। हमेशा आप लोगों का प्यार और स्नेह मुझे मिलता रहा हैं। अभी में सुप्रीम कोर्ट के जज का बयान पढ़ रहा था, जज साहब ने कहा न्याय व्यवस्था का जो मुख्य कार्य है वो न्याय पालिका के नियमों की पालना करते हुए प्रोसिजर के तहत सम्बधिंत व्यक्ति को न्याय दिलवाकर मानवता की सेवा करना हैं। उन्होनें कहा कि राजनीति में आने से पहले मैंने भी कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से वकालत की हैं। वकालत का यह प्रोफैशन बहुत बेहतरीन प्रोफैशन हैं। जब मैं पहली बार विधायक बना तो मुझे बीच में ही अपनी वकालत छोडऩी पड़ी और मैंने राजनीति प्रोफैशन को चुनते हुए अपना जीवन लोगों की सेवा के लिए लगा रहा हूं। सांसद होने के नाते मैं संसद में अपने इलाके के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट मे वकीलों को अच्छा वातावरण व सुविधाएं मिलेगी तो वे अपने क्लंाईट का केस अच्छी तरह से तैयार व स्टडी कर सकेगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। बार एसोसिएशन द्वारा जो भी बात उनके संझान में लाई जाएगी उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। सांसद रत्नलाल कटारिया ने इस मौके पर अम्बाला बार एसोसिएशन से न्यायधीश बने रोहिल्ला, साक्षी गुप्ता व सिद्धार्थ कपूर को स्मृति चिन्ह भेंटकर बधाई दी।
ु इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन की गतिविधियों के लिए 11 लाख रूपए की राशि जो देने की घोषणा की है उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर घेल की पूर्व निदेशक एवं भाजपा नेत्री बन्तो कटारिया, रितेश गोयल, मंदीप राणा, अधिवक्ता संदीप सचदेवा, अधिवक्ता दिलबाग सिंह दानीपुर, अधिवक्ता डिप्टी गवर्रनर रोटरी शुभ आदेश मित्तल, अधिवक्ता दर्शन कुमार, अधिवक्ता राजेश कुमार अत्री, अधिवक्ता अनिल कश्यप, अधिवक्ता डीएस पुनिया, अधिवक्ता नम्रता गौड़, विकाश चन्द राठी, गोपाल, आदेश, मौके पर मौजूद रहें।