परीक्षाओं को लेकर एसडीएम सुरेंद्र पाल मलिक को लगाया नोडल अधिकारी, 2 अधिकारियों को डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रखा रिजर्व
कुरुक्षेत्र 18 नवंबर जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटेट) की लेवल-3 पीजीटी, लेवल-2 टीजीटी व लेवल-1 पीआरटी की परीक्षाओं का आयोजन 3 व 4 दिसंबर 2022 को सुबह व सायं के सत्रों में जिला कुरुक्षेत्र के 14 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर को सायं 3 बजे से 5.30 मिनट तक किया जाएगा। इसी प्रकार 4 दिसंबर को सुबह के सत्र में सुबह सत्र में 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा और सायं के सत्र में 3 बजे से 5.30 मिनट तक लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा ली जाएगी।
जिलाधीश शांतनु शर्मा ने इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत 8 अधिकारियों को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है, जिनमें जिला कल्याण अधिकारी कमल धीमान, हैफेड के डीएम शमशेर सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल, काडा के कार्यकारी अभियंता धूप सिंह, मार्किट कमेटी थानेसर के सचिव हरजीत सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्बजीत सिंह, सहकारी समितियां कुरुक्षेत्र के आडिट अधिकारी कुलदीप सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 2 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है, जिसमें नायब तहसीलदार थानेसर अभिमन्यू व जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर को इन परीक्षाओं के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए एसडीएम थानेसर को सुरेंद्र पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षाओं के दौरान चेकिंग के लिए फ्लाईंग स्क्वायड अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *