कला प्रदर्शनी जिसका शीर्षक “औतुमिन्सटा” यानी पतझड़, प्रकृति के भव्यतम नजारे की मंत्रमुग्ध कर देने वाली छटा से सराबोर दुनिया में कदम रखें! पतझड़ के मौसम की मनमोहक सुंदरता का जश्न मनाने वाली एक असाधारण कला प्रदर्शनी “ऑटम्निस्टा” में आपका स्वागत है। अपने आप को रंगों के बहुरूपदर्शक में डुबाने के लिए तैयार हो जाइए, जहाँ कला और शरद ऋतु रचनात्मकता के चकाचौंध प्रदर्शन में गुंथे हुए हैं।
भारत के रंग,भारत मे रंगों का जो योगदान है वह भारत की संस्कृति में देखने को मिलता है ! कलर के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है ! रंगों का योगदान कलाकार अपनी पेंटिंगों मे अनुखे ढंग से करते हैं! और कलाकार रंगों के प्रयोग के माध्यम से अपनी सोच दर्शाते हैं !
भाग लेने वाले कलाकार: सूरज शुक्ला, हरि सिंह, सुमित नाहर, विनोद कंवर, अर्चना पांडा, प्रोफेसर आरसी शर्मा, दीपा सिंह, सुस्मिता गुहा रॉय, आरती दुग्गल, गुलशन, दीपिका ए सिन्हा, मधुलिका अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, विनय वेरोला, शिवम त्रिपाठी, रुचि दीपा झा, शिल्पी श्रीवास्तव, शिखा वर्मा, मनमीत कौर, बिक्रमजीत पाणिग्रही, मोहम्मद सैफ खान,ज्योति सिंह
ओरा प्लेनेट ग्रुप की संस्थापक, आर्ट क्यूरेटर इरम खान इस प्रदर्शनी के ज़रिए कलाकारों को कला के क्षेत्र मे नए नए अवसर प्रदान करती है जिसमे कलाकार हिस्सा लेते है और अपनी कला को दुनिया के सामने प्रदर्शित करते हैं ! और इनके अथक प्रयासों से कला क्षेत्र मे नई चेतना का विकास हो रहा है जो कि उभरते कलाकारों के लिए मुख्य रूप से अवसर प्रदान होता है !
इस कला प्रदर्शनी मे विभिन प्रकार की कला कृति देखने को मिलेगी जैसे पेंटिंग्स,मूर्ति कला,क्राफ्ट वर्क,फोटोग्राफी इत्यादि !
इस प्रदर्शनी में 25 -26 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजे से पेंटिंग डेमोस्ट्रेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमे जिसमे समस्त कलाकार हिस्सा ले रहे है ! इसमें कलाकारों को निशुक्ल कला को सीखने का मौका मिलेगा !