पिहोवा 14 नवंबर राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जनता के कार्य लटकाने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच के लिए लिखा जाएगा, जो अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। अधिकारियों को सरकार जनता के काम के लिए सैलरी देते है, जो अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार नहीं है, उसे कुर्सी पर रहने का भी कोई हक नहीं है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अधिकारी जानबूझकर लटकाते हैं। ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी। जिसे कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। विकास कार्यों की हर महीने समीक्षा की जाएगी। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की हौसलाफजाई के साथ-साथ जरूरत के समय में उनके साथ भी दिया जाएगा और ड्यूटी में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर बैठक में कार्रवाई भी की जाएगी। राज्य मंत्री ने गांव भटेड़ी के तालाब की ओवरफ्लो की सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकतर विभाग एक दूसरे से तालमेल बनाकर नहीं चलते। जिससे जनता को परेशानी होती है। पीडब्ल्यूडी जो सडक़े बनाता है। जन स्वास्थ्य विभाग पाइप लाइन डालने के लिए उसे फिर से उखाड़ देता है। ऐसे ही वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण सडक़ों का कार्य भी रुका रहता है। ऐसे में विभागों को आपस में तालमेल बनाकर चलना चाहिए। राज्य मंत्री ने एसएचओ सदर मनीष को निर्देश देते हुए कहा कि ड्राई एरिया में शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और यहां से शराब की दुकानों को पालिका सीमा से बाहर निकाल जाए। बैठक में एसडीएम में सोनू राम व डीएसपी रजत गुलिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।