शहजादपुर, 8 नवम्बर।
राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर (अंबाला) में खेलकूद कमेटी की कन्वीनर प्रोफेसर शिवानी के कुशल नेतृत्व में पाँचवी दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रतिभागी खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट किया तथा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन के लिए एक शपथ ग्रहण की।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ की प्राचार्या डॉ. भूपिंदर कौर ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन और समर्पण की भावना का विकास करते हैं। खेल जहां एक और हमें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, वही हमारे मस्तिष्क की एकाग्रता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कॉलेज प्राचार्या रजनी भल्ला ने खेलकूद प्रतियोगिता की विधिवत उद्घोषणा करते हुए कहा कि खेलों से हमारे अंदर नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाडिय़ों के दम पर आज भारत का नाम विश्व में बहुत सम्मान प्राप्त कर चुका है। डॉ निर्मल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ की हीट करवाई गई। जिसका फाइनल मुकाबला वीरवार को करवाया जाएगा। इसके साथ ही आज की प्रतियोगिताओं 200 मीटर दौड़ में प्रिया, रजत, सिया रानी, डिस्कस थ्रो में सिमरन, शिवानी, तमन्ना रानी, शॉट पुट में सिमरन, तमन्ना, जसप्रीत, जैवलिन थ्रो में शिवानी, निकिता, जसप्रीत, रिले रेस में टीम ई, सी और डी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. योगिता, डॉ राजकुमारी, प्रो मोनिका , डॉ. पंकज सहगल, डॉ. निर्मल सिंह, प्रो. राजकुमार, प्रो. आरती, प्रो. राजेश, डॉ. पूनम, प्रो.आशु, प्रो. सुमन, डॉ. यशपाल, डॉ. इना, प्रो. इकबाल, प्रो. विनीता शर्मा, प्रो. नताशा, प्रो. शिवानी, प्रो. रजत आदि ने ऑर्गेनाइजिंग और जजमेंट कमेटी के तौर पर कार्य किया। सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई।