लाडवा 01 नवंबर (विजय कौशिक): लाडवा क्षेत्र में वाहन चोर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। वाहन चोरों को न तो वाहन मालिक का डर है और न ही पुलिस का खौफ। वाहन चोर धड़ल्ले से वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लाडवा क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी होने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसा भी नहीं है कि वाहन केवल सार्वजनिक जगह से ही चोरी हो रहे हैं बल्कि घर के बाहर खड़े वाहनों को भी चोर अपना निशाना बना रहे हैं। चोर दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। हर्षदीप निवासी विकास नगर लाडवा ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले वह अपने चाचा के घर से ऑल्टो कार लेकर लाडवा आया था। 27 अक्टूबर रात को उसने कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। 28 अक्टूबर सुबह उठकर जब उसने बाहर देखा तो कार घर के बाहर मौजूद नहीं थी। पहले वह अपने तौर पर तलाश करता रहा लेकिन कार नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जब थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ नशेड़ी किस्म के युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिनकी समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। सीआईए वन की टीम पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास व संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं ताकि अपराधी व शरारती किस्म के लोगों को दबोचा जा सके।