अम्बाला शहर, 31 अक्तूबर:  भगवान श्री परशुराम गौशाला द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें गौशाला के प्रधान देवी राम ने बताया कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान दिलवाने हेतु 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन भगवान श्री परशुराम गौशाला, खतौली गेट, नारायणगढ़ रोड़, अम्बाला शहर में रविवार 5 नवम्बर 2023 को किया जाएगा। इसमें प.पू. गोपालाचार्य स्वामी श्री गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज, पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक व श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक एवं श्री श्री 108 पारसनाथ जी महाराज गद्दी नशीन, टीला गुरु गोरक्षनाथ जी, अम्बाला शहर का विशेष आशीर्वाद रहेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान माननीय अनिल विज गृह एवम् स्वास्थ्य मन्त्री, हरियाणा सरकार होंगे। हवन कार्यक्रम के संचालक आचार्य गोपाल शर्मा संस्थापक वैदिक वाटिका आश्रम भम्भोली, यमुनानगर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मन्त्री विनोद शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ परम पूज्य गो गुरू चरण रज स्वामी गोबर गोपाल सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर हवन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, आशीर्वचन 11 बजे से 12 बजे तक, वक्तव्य 12 बजे से 1 बजे तक तथा इसके उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस  भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं । 108 हवन कुंड तैयार हो चुके हैं। इसी कड़ी में 4 नवम्‍बर को  क्लश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो ठाकुरद्वारा मंदिर पंजोखरा साहब से शुरु होकर भगवान श्रीपरशुराम गौशाला में समापन होगी ।इस अवसर पर अरूण राणा चेयरमेन, श्री देवीराम संस्थापक/ प्रधान, श्री पवन गर्ग सह संस्थापक, शीशपाल मोर संरक्षक, प्रमोद अग्रवाल संरक्षक, राजिन्द्र कौशिक (राष्ट्रपति अवार्डी) मुख्य सलाहकार श्री दीपांशु अग्रवाल कार्यकारी प्रधान, प्रशांत मिश्रा उपप्रधान, राजन बारी उपप्रधान, नरेन्द्र शर्मा महासचिव, श्री संतशरण वर्मा सह सचिव, श्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष, यू.डी. शर्मा सह-कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार, सुरेन्द्र कालड़ा, श्याम लाल गर्ग, बिजेन्द्र शर्मा मोहड़ी, अशोक शर्मा, महिन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह लक्की, पवन प्रमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *