अंबाला कैंट ‐31 अक्टूबर ,2023
जीएमएन कॉलेज में हरियाणा साइंस काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जोनल लेवल साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंबाला के विभिन्न सरकारी, प्राइवेट व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमे पंचकुला, अंबाला ,कुरुक्षेत्र, कैथल व यमुनानगर की टीमे शामिल रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ राहुल तनेजा, साइंटिस्ट, हरियाणा काउंसिल फॉर साइंस इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी रहे ,तो वही गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर श्री इकबाल ने शिरकत की। वही क्विज मास्टर की भूमिका डॉ रविकांत और डॉ संदीप ,डिपार्मेंट आफ केमेस्ट्री गवर्नमेंट कॉलेज ,भिवानी ने निभाई। मुख्य अतिथि डॉ.तनेजा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को( एच.एस.सी.एस.टी) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास से संबंधित बहुत सी स्कीम्स की जानकारी दी।
डॉ सीमा कंसल ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। डॉ सीमा कंसल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीएमएन कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है और साथ ही विद्यार्थियों को नई-नई जानकारियां भी मिलती हैं। प्रतियोगिता के कन्वीनर डॉ शिखा जग्गी ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले सभी टीमों की स्क्रीनिंग करवाई गई। जिन टीमों ने स्क्रीनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया उन टीमों का अगले राउंड में चयन हुआ। कार्यक्रम के अंत में डॉ सीमा कंसल ने दूसरे कॉलेज के विद्यार्थियों व उनके साथ आए प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डॉ. शिखा जग्गी द्वारा किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे प्रथम स्थान पर टीम -ई ,मुकुंद लाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर से योगराज, वंशिका ,शुभम
द्वितीय स्थान पर टीम – बी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला कैंट से अनीशा, निधि शर्मा करन
तृतीय स्थान पर टीम-जी ,एस.डी कॉलेज कैथल से नीरज,जयदेव अवनीत
इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ एसके पांडे, डॉ शिखा जग्गी, डॉ.कुलदीप, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ.मीनू राठी, डॉ नियति, डॉ. धर्मवीर सैनी मौजूद रहे।