अम्बाला शहर, 28 अक्तूबर: भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर अम्बाला शहर नाहन हाऊस स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा दो खम्भा चौक, तंदूरा बाजार, कोतवाली बाजार, कोतवाली बाजार, दाल बाजार, कोतवाली बाजार, पटेल रोड, जगाधरी गेट से होते हुए वापिस वाल्मीकि मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सनातन मंच सेवा सभा परिवार की ओर से इस शोभायात्रा का स्वागत मंच द्वारा गुलाटी बर्तन स्टोर पटेल रोड अम्बाला पर किया गया और प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौक़े पर प्रधान दविंदर शर्मा, महेश दत्त वशिष्ठ, बंसी लाल कपूर, सुमित बजाज, प्रमोद कुमार, अशोक सोलंकी, सीमा मेहता, जुगल किशोर इत्यादि उपस्थित रहे।