विधायक सुभाष सुधा रविवार को सुबह 9 बजे लघु सचिवालय से अमृत कलश यात्रा को झंडी देकर करेंगे रवाना,
दिल्ली में कुरुक्षेत्र से पहुंचेंगे 12 कलश, प्रत्येक ब्लॉक और यूएलबी से जाएगा जनप्रतिनिधि
कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि देश के प्रत्येक गांव और वार्ड से दिल्ली में अमृत वाटिका बनाने के लिए कलशों के माध्यम से मिट्टी और चावल पहुंचेंगे। इस कुरुक्षेत्र जिले से भी 7 ब्लॉक और 5 यूएलबी से कलशों के माध्यम से प्रत्येक गांव और वार्ड की मिट्टी दिल्ली पहुंचेगी। यह कलश अमृत यात्रा के माध्यम से 29 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र से रवाना होगी। इस अमृत कलश यात्रा को विधायक सुभाष सुधा रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे लघु सचिवालय से झंडी देकर रवाना करेंगे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अभियान के तहत प्रत्येक गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर अमृत कलश यात्राएं निकाली गई। इसके बाद 25 अक्टूबर को रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अब 31 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक और यूएलबी से जनप्रतिनिधि और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने ब्लॉक और यूएलबी से कलश लेकर जाएंगे। इस अमृत कलश यात्रा के लिए जूनियर इंजिनियर नरेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से 29 अक्टूबर को सायं तक कुल 231 कलश दिल्ली पहुंचने हैं, जिनमें 143 ब्लॉक और 88 शहरी स्थानीय निकायों से होंगे, एक व्यक्ति एक कलश लेकर जाएगा, 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से इन सभी कलश यात्रियों की इंडिया गेट के निकट कत्र्तव्य पथ पर रिहर्सल होगी। भारत सरकार के अधिकारी इन्हें धनचिरी कैम्प से सुबह मेट्रो से इंडिया गेट लेकर जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश का मुख्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होगा , जिसे माननीय प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सायं सत्र को संपन्न होगा, उत्तर हरियाणा के जिलों से आने वाले कलश यात्री भी केएमपी एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करते हुए गुरुग्राम होकर इस मार्ग से आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा ले जाने के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।